• img-fluid

    इस युवक ने Bitcoin से एक महीने में कमाए 9.5 करोड़, जानिए कौन है यह शख्‍स ?

  • January 13, 2022

    नई द‍िल्‍ली । स्‍टॉक मार्केट (stock market) ने प‍िछले डेढ़ से दो साल में कुछ लोगों की क‍िस्‍मत ही बदल दी है. इस दौरान कंगाल तो कम हुए लेक‍िन मल्‍टीबैगर शेयर (Multibagger Share) के दम पर करोड़पत‍ि खूब बने. यही हाल प‍िछले कुछ सालों से क्र‍िप्‍टोकरेंसी (cryptocurrency) का भी है. Bitcoin से लेकर इथेर‍ियम कई ऐसी क्र‍िप्‍टोकरेंसी हैं ज‍िन पर लोगों ने खूब दांव लगाया. क‍िसी के हिस्‍सा अच्‍छा र‍िटर्न आया तो कोई खाली हाथ रह गया.

    रातोंरात बदल सकती है क‍िस्‍मत
    क्रिप्टोकरेंसी करेंसी भी शेयर मार्केट की तरह ऐसा बाजार बन गया है, जहां कहा नहीं जा सकता कब क‍िसकी रातोंरात क‍िस्‍मत बदल जाए. सरकार की तरफ से इसे मान्‍यता नहीं दी गई है. इस कारण बहुत से लोग इस पर व‍िश्‍वास भी नहीं करते और न‍िवेश करने से दूर ही रहते हैं. लेक‍िन एक शख्‍स ऐसा है जिसने बिटकॉइन के दम पर महीनेभर में करोड़ों रुपये काम लिए. अपनी इस कामयाबी पर खुद इस शख्‍स को यकीन नहीं हो रहा.


    कौन है यह शख्‍स
    ब‍िटकॉइन से हुई इस छप्‍परफाड़ कमाई के कारण यह शख्‍स दुन‍ियाभर में चर्चा में है. इस शख्‍स ने एक महीने में 9.67 करोड़ रुपये (1.3 मिलियन डॉलर) कमा लिए हैं. यह कारनामा कर द‍िखाया है अमेरिका के ऑस्टिन, टेक्‍सास में रहने वाले 24 साल के जॉन पॉल ने.

    2012 में खरीदे Bitcoin
    जॉन पॉल ने 2012 में एक लाख रुपये के Bitcoin खरीदकर क्रिप्‍टो में इनवेस्‍ट शुरू किया था. जॉन को उस समय स्‍कूल टीचर ने एक बिजनेस प्‍लान बनाने के ल‍िए द‍िया था. बिजनेस प्‍लान पूरा करने के बाद उन्‍होंने ग्राफिक कार्ड खरीदने शुरू कर दिए. इसके बाद जॉन के दिमाग में Bitcoin mining facility set up बनाने का आइडिया आया. स्कूल में वह घर वालों से छ‍िपकर ऑनलाइन गेम खेलते और अच्छी कमाई भी करते.

    कॉलेज छोड़कर शुरू किया काम
    2017 में जॉन ने घर के बेसमेंट में कंप्यूटर की मदद से ‘Bitcoin mining facility set up’ बनाया. इस सेटअप में पजल्‍स सॉल्‍व करने के बाद नए ब‍िटकॉइन क्रिएट किए जा सकते थे. उस समय वह नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में थे लेकिन उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था. वह अपना टाइम क्रिप्‍टोकरेंसी को समझने में लगाने लगे. बाद में वह कॉलेज छोड़कर इसी काम में लग गए.

    बिजनेस चलने पर जॉन ने ऑनलाइन Mining Rigs बेचना शुरू कर द‍िया. सफलता देखकर दोस्‍त भी जॉन के साथ जुड़ गए. अभी जॉन अमेरिका के लोवा में क्रिप्‍टो ऑपरेशन चलाकर रोजाना करीब 29 लाख रुपये कमाते हैं. प‍िछले एक महीने में जॉन ने ब‍िटकॉइन से साढ़े 9 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा कमाए हैं. इसी को लेकर वह इस समय चर्चा में हैं.

    Share:

    budget session से ठीक पहले संसद में कोरोना विस्फोट, 718 कर्मचारी हुए संक्रमित

    Thu Jan 13 , 2022
    नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र (budget session of parliament) शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं लेकिन इस बीच संसद भवन के सैकड़ों कर्मचारी (Hundreds of employees of Parliament House) कोरोना की चपेट (Corona hit) में आ चुके हैं। इसके चलते तय समय पर बजट सत्र को संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved