इंदौर। एक युवक नादानी में ठगी (fraud) का शिकार हो गया। नौकरी (job) दिलाने वाले ने उससे मोबाइल (Mobile) पर संपर्क किया और फिर उससे रुपए ऐंठ लिए। युवक को उसने इंदौर कलेक्टोरेट (collectorate) में रुपए लेकर इंटरव्यू के लिए बुलाया और रुपए ठग लिए।
शिवम पिता राजेंद्रकुमार वाजपेयी ग्राम तवानगर तहसील इटारसी (होशंगाबाद) के पास मोबाइल नंबर 98262-19046 और 99263-76804 के उपयोगकर्ता का फोन आया। उसने सरकारी नौकरी देने का आफर दिया। उक्त नंबर के उपयोगकर्ता ने शिवम को पहले भोपाल (Bhopal) बुलाया और फिर नौकरी दिलाने की प्रोसेस समझाई। शुभम उसकी बातों में आ गया। ठग ने उसे इंदौर के कलेक्टोरेट परिसर में बुलाया और रुपए लेकर कहा कि तुम्हारा अब इंटरव्यू होगा। बाद में ठग गायब हो गया। पुलिस ने मामले में मोबाइल नंबर के आधार पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ठग शिवम को भोपाल में मिला और खुद को रोजगार कार्यालय का अधिकारी बताते हुए भोपाल के सरकारी दफ्तरों में घुमाया भी था। उसके बाद शिवम को उस पर विश्वास हो गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved