img-fluid

MP: युवक ने पालतू डॉगी को काटकर कच्चा चबाया, मोहल्लेवालों के सामने पि गया खून

February 06, 2022

​​भिंड। भिंड (Bhind) में एक दिल दिहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक युवक ने पालतू ​कुत्ते (pet dog) को चाकू से काट कर कच्चा चबा गया। मोहल्ले वालों के सामने देखते ही देखते उसने कुत्ते को काटा और दिखाकर खून पी गया। इतना होने के बावजूद पुलिस (police) का कहना है कि वो कुछ नहीं कर सकती। आपको बता दें ऐसा इसलिए क्योंकि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि युवक की दिमागी हालत (mental state) कमजोर इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसका इलाज ग्वालियर में चल रहा है।


करीब तीन दिन पहले दबोह कस्बे (Daboh town) के 25 साल के इस युवक की मां और छोटा भाई शादी में गए थे। युवक घर में अकेला था तो उसने छप पर बंधे डॉगी को काटा और खून पीकर चबाने लगा। उसने अपने घर की खिड़की में डॉगी की खाल और कंकाल लटका दिया। जब भी कोई गली से गुजरता तो युवक डॉगी की खाल (doggy skin) और कंकाल को चबाने-चाटने लगता। परेशान मोहल्ले वालों ने नाराजगी जताई तो परिजनों ने युवक को कमरे में बंद कर दिया।

जानकारी के मुताबिक 3 साल से युवक दिमागी रूप से बीमार है। ग्वालियर (Gwalior) में इसका मानसिक इलाज (mental treatment) भी चल रहा है। आसपास के लोगों का कहना है कि युवक सिरफिरा है। पिछले साल इस युवक ने रहीस नाम के युवक के सिर में लाठी मारकर उसका सिर फोड़ दिया था। इस मामले की शिकायत भी थाने में हुई थी। अब डॉगी को काटकर खाने का हैरान करने वाली घटना हुई है। दबोह थाना प्रभारी प्रमोद साहू (Daboh police station in-charge Pramod Sahu) का कहना है कि उनको इस घटना के बारे मेंसोशल मीडिया से पता चला। हमारे थाने से पुलिस पहुंची थी। कमरे में बंद युवक विक्षिप्त है। युवक को इलाज की जरूरत है। पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर सकती।

Share:

कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे चरणजीत सिंह चन्नी

Sun Feb 6 , 2022
चंडीगढ़। पंजाब चुनाव (Punjab Election) से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे (CM faces) को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ऐलान किया है कि चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ही कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे। उन्होंने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved