राजगढ़ । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा में घर के सामने गाली-गलौंज करने से रोकने पर युवक को पीटा और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सोमवार को आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बरखेड़ा निवासी जगदीश (35) पुत्र लालजी वर्मा ने बताया कि बीती रात घर के सामने गाली-गलौंज करने से रोकने पर रामबाबू वर्मा निवासी बाड़गांव थाना माचलपुर ने अश्लील गालियां देते हुए मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।