img-fluid

कांग्रेस के कुनबे को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा रहे युवा नेता, 28 बसपा नेता पार्टी में हुए शामिल

July 08, 2023

भोपाल: चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में चुनावी साल में मध्यप्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस जिस समस्या से जूझ रही थी, लगता है कांग्रेस की वह समस्या दूर हो गई है. कांग्रेस में कुछ युवा नेता तत्कालीन कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की कमी पूरी करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के यह नेता लगातार कांग्रेसी कुनबे में इजाफा कर रहे हैं.

अब तक भाजपा में सेंध लगा रहे युवा कांग्रेस नेताओं ने पहली बार बहुजन समाज पार्टी में भी सेंध लगा दी है. कांग्रेस के युवा विधायक सचिन यादव के नेतृत्व में दर्जनों बसपा नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बसपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है.

बता दें मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद के विधायक सचिन यादव के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी के नेता भगवान बढ़ोले ने अपने दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बहुजन समाज पार्टी को छोडक़र कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.


पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सभी को कांग्रेस पार्टी का दुपट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. पीसीसी चीफ कमलनाथ और सचिन यादव ने इन सभी का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि कि विगत 25 वर्षों से बसपा के लिए कार्य कर रहे इन सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.

28 बसपा नेता हुए कांग्रेसी
विधायक सचिन यादव ने बताया कि बसपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी भगवान बढोले, बसपा के कसरावद विधानसभा अध्यक्ष मिथुन बगलाना, बसपा के विधानसभा कसरावद के कोषाध्यक्ष रामप्रसाद गांगले, बसपा के पीपलगोन के नगर अध्यक्ष अमजद खान, कसरावद विधानसभा के व्हीव्हीएफ रितेश गांगले, कसरावद सेक्टर अध्यक्ष चिंताराम करोलिया, राहुल चौहान और अन्य पदाधिकारियों में हरीश कुमरावत, दिनेश नागराज, जगदीश गांगले, सुधीर भालसे, अशोक कनाडे, आलम खॉन, दिलीप कोचले, नजीर शाह, कमल खेड़े, गोविन्द करोलिया, देवराम गांगले, सुखदेव बागलाना, विजय पगारे, गणेश कोचले, पंडू डाबर, लछीराम सिसोदिया, भगवान सिंह वास्कले, अर्जुन टेलर, सचिन गोयल, राहुल चोखारे और मिथुन कनेले ने कांग्रेस की सदस्यता ली है.

Share:

आंगनबाड़ी केंद्रों पर नहीं मिल रहा बच्चों को पोषण आहार और जो पोषण आहार मिल रहा है उससे पोषक तत्व ही गायब

Sat Jul 8 , 2023
सरकार की मंशानुरूप संचालित नहीं हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र गंजबासौदा। महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की आंगनबाड़ी केंद्रों कि स्थिति अच्छी नहीं है,क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में ना समय पर पोषण आहार का वितरण हो रहा है,और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर पोषण आहार का वितरण हो रहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved