• img-fluid

    यंग क्लब 6 को बांटेगा 2000 फ्री मास्क: सबधाणी

  • December 04, 2020

    संतनगर। कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक मास्क ही वैक्सीन हैं, हमें घर से बाहर निकलते समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा, इसलिए 6 दिसंबर को यंग क्लब द्वारा 2000 मास्क नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। उक्त जानकारी क्लब के प्रेसिडेंट आनंद सबधाणी देते हुए बताया कि सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच अलग अलग स्थानों पर एन-95 मास्क फ्री वितरित किए जाएंगे। 12 स्थानों पर फ्री मास्क वितरण किया जाएगा। जिसमें सुबह 8 बजे संतोष सलून विजय नगर, सुबह 9 बजे बर्फी हाउस नयापुरा,सुबह 10 बजे अरिहंत ट्रेडर्स जैन नगर, सुबह 11 बजे भवानी ट्रैवल्ज वल्लभ नगर, दोपहर 12 बजे साईं प्रोटिन्स ओमशिव नगर, दोपहर 1 बजे आर एम हॉस्पिटल हलालपुरा, दोपहर 2 बजे, किराना घर सिंगारचोली, दोपहर 3 बजे जय माता दी किराना ओम नगर, शाम 4 बजे रोल्स मेनिया, लालघाटी, शाम 5 बजे बीकानेर स्वीट्स सुविध विहार, शाम 6 बजे पंचवटी मेडिकल तिलक नगर, शाम 7 बजे नितेश किराना लाऊँखेड़ी आदि स्थान रहेंगे। मास्क वितरण अभियान में समाजसेवी भगवान देव इसरानी, अनुपम अग्रवाल, विजय पांडे, जगदीश आसनानी, एड.जगदीश छावानी, अनिल बूलचंदानी, ट्विंकल सिरोठिया, मनोज वर्मा, सुनील हशवानी, आकाश मीना, रामस्वरूप सोनी, विजय पहुजा, अंकित पांडे, हरीश मेहरचंदानी, मानस कुमार, मुरली धर, सुखेंद्र मिश्रा, विजय गुप्ता आदि सहयोगी रहेंगे।

    Share:

    सुविध विहार एसोसिएशन मिला प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर से

    Fri Dec 4 , 2020
    संत नगर। लालघाटी सुविध बिहार रेजिडेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कॉलोनी की समस्याओं को लेकर गुरुवार को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मुलाकात की और उन्हें कॉलोनी में सड़क नाली व अन्य समस्याओं से अवगत कराया। रामेश्वर शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी कॉलोनी में जो भी कार्य रुके हुए हैं उन्हें जल्द […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved