![](data:image/svg+xml,%3Csvg%20xmlns='http://www.w3.org/2000/svg'%20viewBox='0%200%20787%20485'%3E%3C/svg%3E)
- जमीनी संघर्ष करते हुए कई आंदोलन किए हैं-सक्रिय कार्यकर्ताओं को पद मिलने से युवाओं में उत्साह
उज्जैन। कांग्रेस के युवा नेता एवं सक्रिय कार्यकर्ता सुरेन्द्र मरमट को शहर कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। कल प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सिंगल ऑर्डर जारी कर उनकी नियुक्ति की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि श्री मरमट को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की अनुशंसा महिला नेत्री नूरी खान द्वारा की गई थी और नियुक्ति के बाद सुरेन्द्र मरमट ने उनका आभार भी व्यक्त किया एवं नूरी खान ने नये कार्यकारी अध्यक्ष का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। यहाँ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पुराने नेता गुटबाजी में लिप्त हैं और दो दिन पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नहीं पहुँचे जिसकी चर्चा बनी रही।
पार्टी के पुराने नेताओं को नये युवाओं की नियुक्ति रास नहीं आ रही है जिसका असर आगामी नगर निगम चुनाव में विपरीत पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता कांग्रेस के प्रत्याशियों को ही हरवा देते हैं और टिकिट नहीं मिलने पर अपने समर्थकों को बागी उम्मीदवार के रूप में खड़ा कर देते हैं तथा सालभर बाद फिर पार्टी में आ जाते हैं। ऐसा दोगलापन पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने विधानसभा एवं नगर निगम चुनाव में पूर्व में कई बार दिखाया है और इसके कारण पार्टी के बोर्ड बनते-बनते रह गए। श्री मरमट की नियुक्ति पर युवा वर्ग द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि सुरेन्द्र मरमट पिछले 25 वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं तथा युवक कांगे्रेस एवं अजा वर्ग में संगठन के कार्य में लिप्त हैं।