• img-fluid

    केरल में गर्मी छुड़ाएगी पसीना, बनी हुई है हीट वेव की स्थिति; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  • March 27, 2024

    नई दिल्ली: होली के बाद मौसम में अचानक से बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी ने अपना पहला कदम रख दिया है तो वहीं दक्षिणी राज्य केरल में कई जगहों पर लू जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया है. केरल के त्रिशूर में तो अभी से तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार (26 मार्च) को अगले पांच दिनों यानि 30 मार्च तक के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि त्रिशूर का पारा 40 डिग्री और कोल्लम-पलक्कड़ का पारा 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. मौजूदा समय में त्रिशूर में सबसे अधिक तामपान सोमवार और मंगलवार को क्रमशः 39.9 डिग्री सेल्सियस और 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत ताममान से लगभग साढ़े चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.


    हीट वेव घोषित करने का पैमाना क्या है?
    दि हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, हीट वेव घोषित करने के लिए किसी इलाके में उस समय का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होना चाहिए. कोस्टल एरिया का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से अधिक या उसके बराबर होना चाहिए. इन सभी पैमानों पर गौर किया जाए तो त्रिशूर में हीट वेव घोषित करने के लिए मौसम की स्थिति तकनीकी रूप से पूरी कर ली गई है. हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की है.

    इन इलाकों में गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड?
    आईएमडी सूत्रों का कहना है कि किसी क्षेत्र का औसत सामान्य तापमान जानने के लिए कम से कम 30 वर्षों के डेटा की आवश्यकता होती है. आईएमडी सूत्रों का कहना है कि अगले सात दिनों तक गर्मियों में कोई बड़ी बारिश का पूर्वानुमान नहीं होने के कारण, आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान अधिक रहने की संभावना है. आईएमडी की रिकॉर्ड बुक के मुताबिक, त्रिशूर में वेल्लानिककारा, कोल्लम में पुनालुर और पलक्कड़ मार्च के महीने में सबसे गर्म क्षेत्र होंगे.

    Share:

    कोलकाता एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा! आपस में टकराए इंडिगो और एयर इंडिया के विमानों के पंख

    Wed Mar 27 , 2024
    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार (27 मार्च, 2024) को इंडिगो और एयर इंडिया के एयरक्राफ्ट के पंख आपस में टकरा गए. इंडिगो की फ्लाइट टैक्सी-वे से गुजर रही थी तभी एयरक्राफ्ट का हिस्सा दूसरे एयर इंडिया के एयर क्राफ्ट से टकरा गया था. हालांकि, सबसे अच्छी बात यह रही कि इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved