img-fluid

एसबीआई की इस खास सर्विस के बारे में नहीं जानते होंगे आप

July 23, 2020

 

नई दिल्ली. अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक यानी की स्टेट बैंक के ग्राहक हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल बैंक ने एक सर्विस शुरू की है। जिसके जरिए आप जितनी बार चाहे उतनी बात एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं और आपको इसके लिए चार्ज भी नहीं देना होगा।

बैंक ये सुविधा योनो एप के जरिए अपने ग्राहकों को दे रहा है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में योनो एप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको एप में लॉग इन करना होगा, यानी की यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करना होगा। एक्टिव यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद दोबारा लॉगिन पर क्लिक करना होगा।

लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड खुल जायेगा। इस डैश बोर्ड में आपके अकाउंट से जुड़ी हुई जानकारियां दी गई होगी. आपको माई रिवार्ड्स सेक्शन में क्लिक करना है। यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 6 आप्शन आ जायेगें, जिसमें से आपको YONO Cash टैब पर क्लिक करना है।

ट्रांजेक्शन के लिए आपको 6 अंकों का YONO कैश पिन दिया जायेगा। जिसके जरिए आप एटीएम से पैसे की निकासी कर सकते हैं। इस सर्विस में दो तरह से पुष्टि की जाती है पहला 6 अंकों का नकद पिन, जिसे आपको एप या फिर बैंक की वेबसाइट पर बनाना होगा। दूसरा आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए 6-अंकों का रेफरेंस नंबर मिलेगा।

आप एक ट्रांजेक्शन में 500 रुपये से 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं। योनो के जरिए एसबीआई एटीएम से आप अधिकतम 20,000 रुपये निकाल सकते हैं। इससे ज्यादा का ट्रांजेक्शन आप एक दिन में नहीं कर सकते हैं। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

राजस्थान की चुनी सरकार को गिराने के हो रहे प्रयास, गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र

Thu Jul 23 , 2020
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को पत्र लिखकर राजस्थान में चुनी हुई सरकार को लोकतांत्रिक मर्यादाओं के विपरीत हॉर्स ट्रेडिंग के माध्यम से गिराने के लिए किए जा रहे कुत्सित प्रयासों की ओर ध्यान आकर्षित किया है। गहलोत ने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है कि इन सरकारों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved