img-fluid

कभी ना भुला पाएंगे तुम्‍हें, किंग ऑफ गजल Jagjit Singh

February 08, 2022


मुंबई । किंग ऑफ गजल (King Of Gazal) कहे जाने वाले जगजीत सिंह (Jagjit Singh) की आज बर्थ एनिवर्सरी है. जगजीत सिंह को बचपन से सिंगिंग में इंट्रेस्ट था और उन्होंने पंडित छगनलाल शर्मा (Pandit Chagan Lal Sharma) और उस्ताद जमाल खान (Ustad Jamal Khan) से हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ली थी.

जगजीत सिंह ने अपना प्रोफेशन की शुरुआत बतौर ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) से की थी जहां वह गाते थे और असाइमेंट्स कम्पोज करते थे. 1965 में जगजीत बॉम्बे शिफ्ट हो गए थे वो भी बिना अपने परिवार को बताए. इसके बाद साल 1966 में जाकर जगजीत सिंह को बतौर प्लेबैक पहला मौका मिला. उन्होंने फिल्म बहुरूपी (Bahuroopi) में गाना गाया था.



जगजीत की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने चित्रा दत्ता से 1969 में शादी की थी. दोनों का बेटा था विवेक. जगजीत और चित्रा ने साथ में कई गाने गाए. दोनों की एल्बम सरकती जाए है रुख के नकाब और बात निकलेगी तो फिर दूर तक जाएगी काफी पॉपुलर थी. दोनों का करियर बिल्कुल परफेक्ट चल रहा था कि तभी उनके बेटे विवेक का रोड एक्सीडेंट हो गया.

इसका दोनों को बड़ा झटका लगा और फिर सदमे की वजह से चित्रा ने म्यूजिक इंडस्ट्री को छोड़ दिया. वहीं जगजीत सिंह ने बेटे के निधन के साल भर बाद सिंगिंग में वापसी की और 2 सोलो एल्बम निकाले. वह आगे वर्ल्डवाइड कॉन्सर्ट भी करते रहे. इसके अलावा वह प्लेबैक सिंगिंग भी करते रहे.

 

Share:

कोरोना वायरस के इलाज के लिए कारगर साबित हो सकती है ये दवा, सामने आयी रिपोर्ट

Tue Feb 8 , 2022
मेलबर्न। बड़े पैमाने पर उपलब्ध और रक्त को पतला करने वाली सस्ती एवं किफायती दवा हेपरिन (heparin) संभवत: कोविड-19 का उपचार कर सकती (can treat covid-19) है. यह बात एक अध्ययन के शुरुआती परिणामों में कही गई है. अध्ययन में यह भी कहा गया कि यह दवा सांस के जरिए लिए जाने पर फेफड़ों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved