img-fluid

AI की बनाई शोले देख छूटेंगी हंसी, गब्बर ने लगाया ठाकुर को गले तो जय-वीरू भी,,,

December 21, 2024

मुंबई। 1975 में आई एक्शन (i action) और एडवेंचर फिल्म शोले (Shole) कल्ट मूवीज में से एक हैं. इसे रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. वहीं अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और जया बच्चन अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म की कहानी थी, ठाकुर और गब्बर की दुश्मनी. जय-वीरू की आपस में दोस्ती. राधा और बसंती का जय और वीरू से प्यार. लेकिन अगर इस कहानी को पलट दिया जाए तो क्या होगा? अगर आप भी इस बदलाव को देखना चाहते हैं तो AI का ये वायरल वीडियो जरुर देखें, जिसमें गब्बर, ठाकुर को गले लगाते हुए दिख रही है तो वहीं जय को वीरू के सामने डांस करते हुए देखा जा सकता है.



गब्बर नाम के फैन पेज पर शेयर किए गए 33 सेकंड के वीडियो में ठाकुर के हाथों को बांधा गया है. जबकि गब्बर पीछे से आकर ठाकुर साहब को गले लगाता नजर आता हैं. आगे शोले के वीरू द्वारा बोले गए फेम डायलॉग इन कुत्तों के सामने मत नाचना के विपरीत बसंती डांस करती हुई नजर आती है.

आगे जय और वीरू को स्कूटर पर डांस करते हुए नजर आती हैं. जबकि उनके हाथ में फोन है. इसके बाद राधा (जया बच्चन) लैंप जलाते हुए धूम्रपान करते हुए नजर आती हैं. इतना ही नहीं क्लिप में ठाकुर के शॉल हटाकर अपने हाथ दिखाते हुए नजर आता है. वहीं जय डांस करते हुए नजर आता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, प्लीज कैंसिल एआई. वीडियो तेजी से एक्स पर वायरल होता जा रहा है. क्लिप को अब तक 1.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जिसके चलते वीडियो चर्चा में हैं.

Share:

दिल्‍ली : AAP विधायक नरेश यादव का चुनाव लड़ने से इनकार, कुरान की बेअदबी का लगा है आरोप

Sat Dec 21 , 2024
नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) के महरौली विधानसभा सीट (Mehrauli Assembly Seat) से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश यादव (MLA Naresh Yadav) ने आज अचानक 2025 का दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। यादव ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वहीं, नरेश यादव द्वारा महरौली का मैदान छोड़ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved