• img-fluid

    आलीशान रॉयल हवेली में रहने के मिलेंगे 50,000 रुपये, घर मे है स्विमिंग पूल, जिम और गेम्स की सुविधा, एसे करे अप्लाइ

  • September 04, 2021

    नई दिल्ली। इस दुनिया में आलीशान रॉयल हवेली ( royal House) की कमी नहीं किन्‍तु इन आलीशान रॉयल हवेली (luxurious royal mansion) में रहने के लिए हर किसी का जी ललचाता है, क्‍योंकि अच्छी नौकरी, लग्जरी लाइफ, शानदार घर, बड़ी गाड़ियां ये हर किसी का सपना होता है, लेकिन इन सपनों को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अगर आपसे कहा जाए कि आपको महंगे देश में रॉयल हवेली (luxurious royal mansion) में रखने की जगह दी जाए जहां स्विमिंग पूल, जिम, खेलने की जगह जैसी सभी लग्जरी सुविधाएं फ्री में मिल जाएं तो आप क्या कहेंगे? जाहिर सी बात है, ऐसी ड्रीम जॉब को कौन छोडना चाहेगा।

    हाल ही में द सन में छपी एक खबर जे मुताबिक यूके में एक कंपनी Mansion Tester (हवेली की देखभाल करने वाला) पद पर नौकरी निकाल रही है। इस नौकरी में कंपनी सोमेरसेट में ग्रेड-II मनोर होलकोम्बे ने निकाली है। Mansion Tester की जॉब करने वाले को रहने के लिए शानदार घर, स्विमिंग पूल , प्राइवेट जिम और गेम्स की सुविधाओं के अलावा 500 पाउंड सैलरी भी मिलेगी। इस जॉब को दुनिया की सबसे अच्छी जॉब कहा जा सकता है।

    जॉब के लिए इच्छुक लोग 13 सितंबर तक ऑनलाइन इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें सिलेक्ट होने वाले को 21 से 23 सितंबर के बीच ये हवेली दी जाएगी. इस हवेली में आठ-बेडरूम, पार्क, निजी पूल, हॉट-टब, ट्रीहाउस, बीबीक्यू एरिया, खेल का मैदान, जिम और गेम्स रूम, साथ ही सात बाथरूम हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस घर को आमतौर पर Airbnb पर 1600 से 2200 पाउंड प्रति रात के लिए किराए पर दिया जाता है, वहीं इसकी कीमत £3million है।

    बता दें कि ये नौकरी माई होम मूव कन्वेयंसिंग (My Home Move Conveying) के माध्यम से निकाली गई है। कंपनी के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर देव मल्ले ने कहा कि वे फर्म की ऑनलाइन सेवा पर वापस रिपोर्ट करने के लिए भी एक केंडीडेट की तलाश कर रहा हैं नया घर खरीदना एक सपने को पूरा करने जैसा है, लेकिन ये काफी कठिन भी हो सकता है घर खरीदने के लिए सभी नियम कानूनों को देखना पड़ता है।

    Share:

    सेना के जवान को पुलिसकर्मियों ने डंडे से पीटा, दो पुलिस जवान सस्पेंड

    Sat Sep 4 , 2021
    जूनागढ़। गुजरात के जूनागढ़ जिले में सेना के एक जवान को पुलिसकर्मियों द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में दो पुलिसकर्मियों ने एक आर्मी जवान को डंडे से बुरी तरह से पीटा गया है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved