मुंबई। हैलोवीन डे पर आप बॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों को देखें। इसमें इसी साल रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म से लेकर 22 साल पुरानी सुपरहिट हॉरर फिल्म (Superhit Horror film) भी शामिल है।
बॉलीवुड हॉरर फिल्में
हैलोवीन 2024 आ रहा है। वैसे तो इसे विदेश में सेलिब्रेट किया जाता था, लेकिन अब भारत में भी इसे सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन सभी अजीबो-गरीब खासकर डरावने लुक में नजर आते हैं तो अगर आप घर पर हैं और फिल्मों को देखकर इसे सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप इन हॉरर फिल्मों को देख सकते हैं।
शैतान
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान जब आप देखेंगे तो जहां बैठे हैं वहां से उठ ही नहीं पाएंगे क्योंकि ये फिल्म आपको बांधे रखेगी। फिल्म हॉरर और सस्पेंस से भरी है।
तुम्बाड़
तुम्बाड़ कुछ दिनों पहले ही दूसरी बार रिलीज हुई थी बड़े पर्दे पर। यह फिल्म आप जितनी हार देखो इसका हॉरर कम नहीं होता है। तो इस फिल्म को भी आप हैलोवीन पर देख सकते हैं।
भूल भुलैया और भुलैया 2
अक्षय कुमार और विद्या बालन की भूल भुलैया के साथ-साथ आप कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की फिल्म भूल भुलैया 2 को भी एंजॉय कर सकते हैं।
मुंजया
इस फिल्म में एक लड़के की कहानी को दिखाया है जो अपने गांव जाता है। लेकिन वहां वह मुंजया के चक्कर में फंस जाता है। अब कैसे वह खुद को और अपने प्यार को मुंजया के चंदुल से फंसाता है यह आपको फिल्म देखकर पता चलेगा। इस कॉमेडी हॉरर फिल्म को भी आप हैलोवीन पर देख सकते हो।
रागिनी एमएमएस
राजकुमार राव की फिल्म रागिनी एमएमएस जब रिलीज हुई थी तो तब काफी चर्चा में रही थी। फिल्म में दिखाया गया है कि एक कपल जो शहर से दूर एक जगह रोमांटिक टाइम स्पेंड करने जाता है, वो वहां सुपरनैचुरल शक्तियों के बीच फंस जाता है। इसके बाद एक हॉरर स्टोरी शुरू होती है।
राज
बिपाशा बसु और डीनो मोरिया की फिल्म राज जिसे रिलीज हुए लगभग 22 साल हो गए हैं, आज भी ये फिल्म जब आप देखते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्मों में कई बड़े नाम शामिल हैं। इन फिल्मों में रोमांस से लेकर एक्शन और थ्रिलर तक सब कुछ फैंस को देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्मों के लिस्ट।
अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्में
साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन ने बहुत कम वक्त के भीतर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। अब तमिल और तेलुगू फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा के फैंस को भी उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार रहता है। तो चलिए जानते हैं अल्लू अर्जुन की कुछ अपकमिंग फिल्मों के बारे में और आपको ये फिल्में सिनेमाघरों में कब तक देखने को मिल सकती हैं।
पुष्पा – द रूल
लिस्ट में पहला नाम तो आप अभी तक गेस भी कर चुके होंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा – द रूल’ की। इस फिल्म का इंतजार फैंस बीते कई साल से कर रहे हैं। फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था और अब कई बार पोस्टपोन करने के बाद कहा जा रहा है कि मेकर्स दिसंबर में इसे रिलीज करेंगे।
आइकॉन (फैन मेड पोस्टर)
वेन्नु श्रीराम के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आइकॉन’ में भी अल्लू अर्जुन का जलवा देखने को मिलेगा। दिल राजू प्रोडक्शन की इस फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में होंगे और यह एक रोमांटिक एंटरटेनर मूवी होगी जिसमें साउथ के इस सुपरस्टार का एक्शन भी देखने मिलेगा।
AA21 (फैन मेड पोस्टर)
अल्लू अर्जुन की अपकमिंग एक्शन फिल्मों की लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी हैं जिनके अनाउंसमेंट भर से सुर्खियां बनने लगी हैं। फिल्म AA21 में अल्लू अर्जुन के किरदार से लेकर बाकी ज्यादातर चीजों को अभी सीक्रेट ही रखा गया है। लेकिन यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से लबरेज होगी।
अल्लू अर्जुन और दुलकर सलमान की फिल्म
अल्लू अर्जुन और दुलकर सलमान की जोड़ी को साथ में देखना बहुत से फैंस का सपना है। यह सपना भी आने वाले वक्त में पूरा होगा क्योंकि दोनों की एक अनटाइटल्ड फिल्म काफी वक्त से पर्दे के पीछे डेवलपमेंट फेज में है।
AA22 (फैन मेड पोस्टर)
क्योंकि AA21 एक ट्रायोलॉजी फिल्म है इसलिए फिल्म का अगला पार्ट AA22 नाम से आएगा जिसमें अल्लू अर्जुन के साथ साउथ का एक और बड़ा नाम जुड़ेगा। हालांकि जब तक पुष्पा द रूल रिलीज नहीं होगी, तब तक इस बात की गुंजाइश कम है कि मेकर्स कुछ ज्यादा जानकारी लीक करें।
AA23
इसी फिल्म का सीक्वल होगी संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनने जा रही AA23, जिसमें कहानी को सम अप किया जाएगा। इन तीनों ही फिल्मों पर काफी वक्त से चर्चा जारी है लेकिन अभी तक फैंस को इनके बारे में मेकर्स ने ज्यादा कुछ नहीं बताया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved