• img-fluid

    फर्जी कॉल, SMS से मिलेगी मुक्ति, सरकार ला रही ऐसे कड़े नियम

  • November 09, 2024

    नई दिल्ली: फर्जी मोबाइल कॉल (Mobile Call) और एसएमएस (SMS) से हर यूजर्स परेशान रहता है. इस मुद्दे पर सरकार कुछ ऐसे कड़े नियम लेकर आने वाली है जिससे यूजर्स (Users) को इस परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के चेयरमैन ने उम्मीद जताई है कि फर्जी कॉल एवं संदेशों पर लगाम लगाने से संबंधित परामर्श पत्र पर व्यापक चर्चा के बाद नियमनों को जनवरी तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इसके साथ ही कहा कि दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) के हालिया संदर्भ के आधार पर ट्राई टेलीमार्केटिंग कंपनियों (Telemarketing Companies) के लिए नियामकीय ढांचे से संबंधित परामर्श पत्र को भी तैयार और जारी करेगा.

    दूरसंचार नियामक के प्रमुख ने कहा कि फर्जी यानी स्पैम कॉल और दुर्भावनापूर्ण/ धोखाधड़ी वाले संदेशों से निपटने के लिए नियामक ने पिछले महीनों में जो कदम उठाए हैं वे महत्वपूर्ण हैं और प्रणाली को साफ-सुथरा बनाएंगे. लेकिन उन्होंने कहा कि ‘अभी और काम करने की जरूरत है.’


    उन्होंने कहा, ‘‘स्पैम कॉल एवं संदेशों पर हमारा परामर्श पत्र अगस्त के अंत में जारी किया गया था. हमें इसपर पहले ही टिप्पणियां मिल चुकी हैं और अब हम इनका विश्लेषण करेंगे और एक खुली चर्चा करेंगे. नियमों को अंतिम रूप देने में लगभग तीन महीने लगेंगे। इसलिए जनवरी के आसपास हम स्पैम पर अंकुश लगाने के लिए अद्यतन नियमन लेकर आएंगे.’’

    ट्राई ने अगस्त में परामर्श पत्र जारी कर हितधारकों से यह पूछा था कि क्या एक निश्चित सीमा से अधिक कॉल और एसएमएस के लिए ऊंचे शुल्क का प्रावधान रखा जा सकता है. परामर्श पत्र में नियामक ने कहा कि 50 से अधिक कॉल करने वाले या प्रतिदिन 50 एसएमएस भेजने वाले दूरसंचार ग्राहकों की गणना संभावित परेशान कॉलर के रूप में की जानी चाहिए.

    फिलहाल दूरसंचार सेवा प्रदाता ग्राहकों को असीमित कॉल के साथ कई प्लान की पेशकश करते हैं. ट्राई को ऐसा महसूस हुआ कि अलग-अलग शुल्क होने से बिना पंजीकरण वाले टेलीमार्केटर भी 10 अंक की संख्या का इस्तेमाल कर वाणिज्यिक संचार कर सकते हैं.

    Share:

    श्रद्धालुओं से अवैध वसूली और मारपीट करने वाले बदमाशों का जुलूस निकाला पुलिस ने

    Sat Nov 9 , 2024
    कल शाम पुलिस ने सड़क पर निकाला जुलूस तथा कान पकड़कर बैठक लगवाई उज्जैन। महाकाल लोक की पार्किंग सहित पूरे इलाके में आतंक फैलाने वाले बदमाशों की कल शामत आई। पुलिस ने सभी को थाने में साईन करने के लिए थाने बुलाया और वहीं बैठा लिया। जब दो दर्जन के करीब गुंडे थानों में पहुंचे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved