इंदौर। कोरोना के चलते सबसे ज्यादा नुकसान पर्यटन उद्योग को हुआ है, जो अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटेगा। दीपावली के बाद दिसम्बर के महीने में बड़ी संख्या में लोग हर साल सैर-सपाटे के लिए निकलते हैं। हालांकि अभी भी कोरोना का खौफ कायम है। बावजूद इसके पर्यटन स्थलों पर लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। इंदौर से गोवा की सीधी उड़ान इंडिगो द्वारा 12 नवम्बर से शुरू की जा रही है, जिसका किराया अभी 3700 रुपए के लगभग आ रहा है। पिछले दिनों 25 अक्टूबर से इंदौर-गोवा फ्लाइट शुरू होना थी, मगर कम बुकिंग के चलते एयर एशिया ने इसे निरस्त कर किया था। वहीं गो एयर की दिल्ली उड़ान अवश्य निरस्त कर दी गई है। विमान कम्पनियों के साथ-साथ होटलों और रिसोर्ट से लेकर पर्यटन से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों को सबसे अधिक नुकसान इस कोरोना काल में उठाना पड़ रहा है। मगर अब धीरे-धीरे लोगों का डर खत्म होने लगा और सफर भी शुरू कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved