मुंबई। गर्मी के मौसम (summer season) में घर से बाहर किसी काम के लिए निकलने के विचार मात्र से ही हमारे शरीर में एक अजीब सी हलचल होने लगती है। तेज धूप जैसे ही चेहरे और शरीर को स्पर्श करती है मानो हमें आग जैसा अनुभव होता है। वहीं युवतियां एवं महिलाएं अक्सर गर्मी के मौसम में चेहरे पर हमेशा स्कॉर्फ (Scarf) का उपयोग करती है, ये स्कॉर्फ (Scarf) अगर बेहतर गुणवत्ता के हो तो आपकी स्कीन (Skin) को पूरी तरह से सुरक्षा देता है, लेकिन अगर इसकी गुणवत्ता में कोई कमी हो तो इसका होना या न होना एक बराबर हो जाता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ चुनिंदा फेस कवर (स्कॉर्फ) (Scarf) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से स्कूटी चलाते समय या तेज गर्मी में मार्केट में निकलते समय यूज कर सकेंगी। ये बेहद सॉफ्ट और आकर्षक डिजाइनिंग वाले स्कॉर्फ आप घर बैठे Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं।
आप इन फेस कवर (स्कॉर्फ) को आसनी से घर पर ही धो सकते हैं, इससे न केवल आपके चेहरे बल्कि गर्दन और शोल्डर को भी धूप से सुरक्षा मिलती है। इसे बनाने में प्रिंटेड डिज़ाइन फैब्रिक के साथ कूल सॉफ्ट एक्सपोर्ट क्वालिटी ब्रीथेबल कॉटन व्हाइट बेस का उपयोग किया गया है जिससे की आपको सूर्य की तेज किरणों और प्रदूषण से मिले पूरी सुरक्षा और आपकी त्वचा में किसी भी तरह की जलन, एलर्जी या अन्य कोई समस्या न आए। आप इसका उपयोग ड्राइविंग के दौरान, बाजार में खरीदारी के दौरान मास्क के रूप में, अपने सिर को पूरी तरह से ढंकने और हाथों को पूरी तरह से कवर करने में भी कर सकती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved