img-fluid

iPhone के इन 5 शॉर्टकट्स से आप होंगे बेखबर! फटाफट कराएगा काम, बचाएगा आपका समय

February 28, 2022

नई दिल्ली: अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसे शॉर्टकट्स और ट्रिक्स हैं, जिनके बारे में आप शायद न जानते हों. आज हम आपको iPhone के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके हर दिन के कामों को काफी आसान बना देंगे और आपका समय बचाने में भी मदद करेंगे. आइए इन फीचर्स पर एक नजर डालते हैं..

स्पेसबार की से ऐसे करें जल्दी टाइप: अगर आप जल्दी-जल्दी टाइप करना चाहते हैं, तो अपने iPhone में टाइप करते समय स्पेसबार को थोड़ी देर तक प्रेस करे रहें और कर्सर को टेक्स्ट के मेन पार्ट के चारों ओर तेजी से खींचें. इस तरह से तेज और सही एडिटिंग के लिए पूरा कीबोर्ड वर्चुअल ट्रैकपैड में बदल जाएगा.

iPhone से ऐसे नापें हाइट: क्या आप जानते हैं कि आप अपने iPhone से अपनी या अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार की हाइट भी नाप सकते हैं. iPhone 12 Pro और Pro Max और iPhone 13 Pro और Pro Max के खास LiDAR सेन्सर की तकनीक और ‘मेशर ऐप’ का इस्तेमाल करके आप हाइट नाप सकते हैं.


ऐप्पल के लोगो के फीचर्स: iPhone के पीछे दिए गए लोगो के भी कई कमाल के फीचर्स होते हैं. इस लोगो की सीक्रेट टैप सर्विस, जिसे बैक टैप फीचर का नाम दिया गया है, से आप ऐप्स खोलना, सिरी को कमांड देना, फोटो खींचना, आदि जैसी कई चीजें कर सकते हैं. इसके डबल और ट्रिपल टैप फीचर से आप एक साथ दो-तीन काम भी कर सकते हैं. ये फीचर सेटिंग्स से ऐक्टिवेट किया जा सकता है.

नोट्स ऐप से स्कैन करें डॉक्यूमेंट्स: iPhone के नोट्स ऐप में अपनी पसंद की बातें लिखने के साथ-साथ आप डॉक्यूमेंट्स को स्कैन भी कर सकते हैं. नोट्स ऐप पर डॉक्यूमेंट को स्कैन करके आप एडिट कर सकते हैं, उसमें अपनी पसंद का कलर फिल्टर लगा सकते हैं और सब कुछ करने के बाद इसे इमेज या पीडीएफ फॉर्म में सेव भी कर सकते हैं. ये डॉक्यूमेंट आप चाहें तो अपने iPhone में या फिर iCloud या गूगल ड्राइव पर भी स्टोर कर सकते हैं.

पिन करें अपनी मनपसंद चैट्स: iPhone के मैसेज ऐप पर अगर कोई ऐसे लोगों के चैट्स हैं जिनसे आप ज्यादा बात करते हैं या जो आपके लिए बेहद जरूरी हैं, तो आप उनके चैट्स को पिन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए चैट को दाईं ओर स्लाइड करें, आपको एक पीले बैकग्राउंड में एक सफेद ‘थंबपिन’ दिखाई देगी. उसपर क्लिक करें और आपका चैट सबसे ऊपर चला जाएगा. आप चैट को अनपिन भी कर सकते हैं.

Share:

युद्ध के बीच यूक्रेन में पैदा हो गया है ये दूसरा बड़ा खतरा, WHO ने जताई आशंका

Mon Feb 28 , 2022
नई दिल्ली: यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई की भारी किल्लत (Oxygen Crisis) हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि अगर कीव (Kyiv) समेत अन्य शहरों के अस्पतालों तक फौरन ऑक्सीजन सप्लाई (Oxygen Supply) ना पहुंचाई गई तो हालात बेहद खतरनाक हो सकते हैं. डब्ल्यूएचओ के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved