• img-fluid

    स्मार्टवॉच पर ही कर सकेंगे व्हाट्सएप का इस्‍तेमाल, मार्क जकरबर्ग लेकर आर रहे ये एप

  • May 11, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । गूगल के वार्षिक I/O 2023 इवेंट में Pixel 7a और Pixel Fold लॉन्च किए गए हैं। यह कंपनी का पहला फोल्डबेल फोन है। हार्डवेयर के अलावा इस इवेंट में गूगल मैप्स और वियर ओएस जैसे सॉफ्टवेयर को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषनाएं हुई हैं। गूगल ने पिक्सल टैबलेट को भी लॉन्च किया है।


    गूगल के इस इवेंट के बाद मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg ) ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है कि इस साल के अंत तक पहला WhatsApp smartwatch app लॉन्च होगा जो कि Wear OS के लिए होगा। इस एप के जरिए यूजर्स अपनी स्मार्टवॉच पर ही व्हाट्सएप (whatsapp on smartwatch) के सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे जिनमें कॉलिंग भी शामिल होगी।

    इसके लिए मेटा और गूगल की साझेदारी भी हुई है। वैसे मौजूदा समय में भी हम व्हाट्सएप एप या मैसेजिंग एप का रिप्लाई अपने स्मार्टवॉच के जरिए कर पाते हैं लेकिन वियर ओएस के नए अपडेट के बाद इसमें कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

    Google ने कहा है कि वह अपने Wear OS को अपडेट कर रहा है जिसके साथ Gmail, Calendar और Home के अलावा थर्ट पार्टी एप्स जैसे WhatsApp, Peloton और Spotify का भी स्मार्टवॉच के साथ सपोर्ट मिलेगा। गूगल ने सैमसंग की साझेदारी में दो साल पहले ही Wear OS को अपडेट किया था। वियर ओएस के नए अपडेट के बाद स्मार्ट होम का कंट्रोल भी वॉच पर मिलेगा।

    इस इवेंट में पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने सबसे ज्यादा जोर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर दिया। चैटजीपीटी और मिडजर्नी के मुकाबले कंपनी ने अपने पहले एआई चैटबोट गूगल बार्ड को लॉन्च किया।

    कंपनी ने इस सेवा को 180 देशों में यूजर्स के लिए शुरू कर दिया है। जल्द ही बार्ड (बीएआरडी) कई दूसरे देशों में भी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही गूगल मैप्स, जीमेल और गूगल फोटोज जैसी सेवाओं को एआई के साथ जोड़ते हुए और बेहतर बनाया गया है। गूगल मैप्स पर अब यूजर 3डी रूट देख सकेंगे।

    Share:

    Mother's day 2023: एक दिन के मदर्स डे से पूरे साल मेहनत करने वाली मां को कैसे कह पाएंगे थैंक्यू

    Thu May 11 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया में हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s day) मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 14 मई (Mother’s Day 2023 Date) को पड़ रहा है। वहीं मदर्स डे पर अपनी मां का स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो याद रखें, मदर्स डे को खास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved