img-fluid

हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे रामलला के दर्शन, 30 मिनट में पूरा होगा अयोध्या का सफर

January 15, 2024

अयोध्या: अयोध्या दर्शन के लिए पूरा देश इंतजार कर रहा है. 22 जनवरी के दिन रामलला विराजमान होने जा रहे हैं. ऐसे में होटल इंडस्ट्री से लेकर एविएशन सेक्टर में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है. आज से अयोध्या जाने के लिए मुंबई से भी फ्लाइट शुरू हो रही है. यानी अब भक्त मुंबई से सीधे अयोध्या के लिए सफर पूरा कर सकेंगे. लखनऊ से अयोध्या जाने की सोच रहे श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस भी शुरू करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए 19 जनवरी की तारीख तय की गई है. आइए इस सर्विस के बारे में डिटेल जानकारी ले लेते हैं.

कितना होगा किराया?

इस सर्विस के तहत चलाए जाने वाले हेलीकॉप्टर में 8-18 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी. कंपनी का कहना है कि यात्रियों को इसका लाभ लेने के लिए प्री बुकिंग करनी होगी. कंपनी ने किराया और बुकिंग शेड्यूल के बारे में जानकारी 16 जनवरी को शाम तक देने की बात कही है. इस सर्विस के शुरू हो जाने के बाद लखनऊ से अयोध्या के बीच की दूरी 30-40 मिनट हो जाएगी. रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि अभी शुरुआत में 6 हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है, जो अयोध्या से लखनऊ के बीच में उड़ान भरेंगे.


महंगे हो रहे फ्लाइट्स

क्लब वन एयर ने तीन फाल्कन 2000 12-सीटर बिजनेस जेट की बुकिंग की है. चार्टर्स के लिए JetSetGo के सीईओ कनिका टेकरीवाल ने बताया कि अयोध्या के लिए चार्टर उड़ानों की मांग में वृद्धि हुई है, और इसमें दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, और नागपुर सहित विभिन्न शहरों से आए गए 25 पूछताछ शामिल हैं. JetSetGo के टेकरीवाल ने बताया कि मेंशंड रूट्स के लिए औसत किराया विमान के साइज के आधार पर 10 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक है. इसमें कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण अयोध्या हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन चार्टर और एयर एम्बुलेंस ऑपरेटर एमएबी एविएशन के प्रबंध निदेशक मंदार भरदे ने कहा कि उन्हें परमिशंस पर कुछ क्लैरिटी की जरूरत है और इस पर काम हो रहा है. अयोध्या हवाई अड्डा सालाना 10 लाख यात्रियों को संभालने के लिए बनाया गया है, लेकिन अब यह दिन में केवल छह घंटे ही खुला रहता है. हवाई अड्डे के निदेशक कुमार ने बताया कि मंदिर के उद्घाटन के समय इसे 12 घंटे या आवश्यकता के हिसाब से 24 घंटे तक खोला जाएगा.

Share:

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में क्यों नहीं जा रही कांग्रेस? दिग्विजय सिंह ने बताई वजह

Mon Jan 15 , 2024
भोपाल: कांग्रेस के नेता रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में क्यों नहीं जा रहे हैं इस सवाल का जवाब पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ने दिया है. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी के लिए भगवान राम एक आस्था के रूप में हैं और ईश्वर के अवतार हैं इसलिए उनके मंदिर में जाने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved