img-fluid

WhatsApp पर अलग-अलग नंबर से कर सकेंगे लॉगिन, एंट्री करेगा ये फीचर

January 27, 2025

डेस्क: अगर आप वॉट्सऐप यूजर हैं तो आपके मजे आने वाले हैं. आपको अलग-अलग नंबर से वॉट्सऐप चलाने के लिए अलग-अलग डिवाइस का यूज नहीं करना पड़ेगा. आप एक डिवाइस पर अलग-अलग नंबर से अलग-अलग वॉट्सऐप चला सकेंगे. नए फीचर का फायदा सबसे पहले iOS यूजर को मिलेगा. एक डिवाइस पर कई अकाउंट कैसे मैनेज कर सकेंगे और इससे आपको क्या फायदा होगा इसकी पूरी डिटेल्स पढ़ें.

WaBetaInfo के मुताबिक, इस फीचर पर फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है. इस फीचर को आने वाले समय में आईफोन यूजर्स के लिए इसे शुरू कर दिया जाएगा. लेटेस्ट वॉट्सएप बीटा iOS 25.2.10.70 अपडेट में इस फीचर की झलक देखी गई है. इसमें यूजर को एक ही डिवाइस पर कई WhatsApp अकाउंट के बीच स्विच कर सकेगा. जिस तरह आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मल्टीपल अकाउंट मैनेज कर पाते हैं, ठीक वैसे ही आप मल्टीपल वॉट्सऐप अकाउंट पर स्विच कर सकेंगे. नए फीचर के जरिए आप एक वॉट्सऐप अकाउंट से निकलकर डायरेक्ट दूसरे वॉट्सऐप अकाउंट में जा सकेंगे.


अक्सर जिन लोगों के पास आईफोन होता है. उन्हें दूसरे फोन की जरूरत पड़ती है. अलग-अलग नंबर यूज करने के लिए अलग डिवाइस का यूज करते हैं. ऐसे में वॉट्सऐप भी दूसरे फोन में ही लॉगिन करना पड़ता है. लेकिन कुछ टाइम बाद आप अपने एक ही डिवाइस में अलग-अलग नंबर से वॉट्सऐप चला सकेंगे. आप कई सारे नंबर्स को मैनेज कर सकेंगे.

फिलहाल तो आपको दूसरे नंबर से वॉट्सऐप मैनेज करने के लिए WhatsApp Business का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन नआ फीचर इसको आसान बना देगा. आपको इसके लिए अलग-अलग डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी. WhatsApp Business के जरिए आप चैटबॉट यूज कर सकते हैं. इससे अपने बिजनेस के लिए ज्यादा से ज्यादा लीड हासिल कर सकते हैं. उन्हें सही से मैनेज कर सकते हैं.

Share:

सब कहते रह गए... ट्रंप को इस छोटे से देश के नेता ने सिखा दिया सबक

Mon Jan 27 , 2025
डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालते ही कई कड़े फैसले लिए, जिनमें प्रवासी और टैरिफ बढ़ाना सबसे विवादास्पद फैसले रहे हैं. ट्रंप ने कनाडा, मेक्सिको, भारत और कई अन्य देशों के प्रवासियों को वापस भेजने की मुहिम चलाई है. ट्रंप के बयानों के बाद कनाडा और मेक्सिको से तनाव तो बढ़ा, लेकिन ये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved