• img-fluid

    WhatsApp पर मैसेज भेजने के बाद भी Edit कर सकेंगे आप! जल्द आ रहा है नया फीचर

    June 01, 2022

    डेस्क: वॉट्सऐप आए दिन शानदार फीचर की पेशकश करता है, और अब कंपनी ऐप के बीटा वर्जन में एडिट बटन की टेस्टिंग कर रही है. मौजूदा समय वॉट्सऐप के पास कोई भी एडिट बटन नहीं है. फिलहाल वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है लेकिन एडिट नहीं किया जा सकता है, लेकिन आने वाले फीचर से ये आसान हो जाएगा कि यूज़र्स मैसेज भेजने के बाद एडिट किया जा सकता है.

    WABetaInfo द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक WhatsApp वॉट्सऐप मैसेज रिएक्शन फीचर के बाद अब टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने वाला फीचर दे रहा है, जो कि आने वाले अपडेट के साथ पेश किया जा सकता है.


    WB ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिससे पता चला है कि वॉट्सऐप नया ऑप्शन डेवलप कर रहा है, जिससे मैसेज एडिट हो जाएगा. इससे यूज़र्स मैसेज भेजने के बाद भी अपनी गलती में सुधार कर सकेंगे, लेकिन जैसा कि बताया गया कि ये फीचर अभी डेवलप हो रहा है, तो इसका मतलब ये हुआ कि ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय तक इसमें कुछ बदलाव भी हो जाए.

    पता चला है कि वॉट्सऐप अपने इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा, iOS बीटा, और डेस्कटॉप सभी के लिए इसपर काम कर रहा है. हालांकि इससे ज़्यादा इस फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

    WhatsApp दे रहा है शानदार मौका
    इसके अलावा हाल ही में मैसेजिंग ऐप पर पेमेंट फीचर पेश किया गया है. इसी बीच ऐप ने वॉट्सऐप पेमेंट (WhatsApp Payments) फीचर्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक देना शुरू कर दिया है. वॉट्सऐप पेमेंट से अपने दोस्तों या परिवार को पैसे भेजने वाले यूज़र को कंपनी 35 रुपये का कैशबैक दे रही है. हालांकि यहां ये ध्यान देने वाली बात है कि ये कैशबैक सिर्फ तीन बार और तीन अलग-अलग नंबरों पर पैसे भेजने पर मिलेंगे.

    Share:

    ग्रेटर कैलाश रोड पर बनेगा 14 करोड़ का मैकेनाइज्ड पार्किंग स्थल

    Wed Jun 1 , 2022
    ठेकेदार फर्म को पांच वर्ष के लिए पार्किंग दी जाएगी 18 माह की अवधि में काम पूरा होगा इंदौर। ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) की आदर्श रोड पर अब निगम (Nigam) 14 करोड़ की मैकेनाइज्ड पार्किंग (Mechanized Parking) बनाने जा रहा है, जहां डेढ़ सौ फोर व्हीलर (Four Wheeler) और सवा सौ टू व्हीलर (Two Wheeler) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved