डेस्क: वॉट्सऐप आए दिन शानदार फीचर की पेशकश करता है, और अब कंपनी ऐप के बीटा वर्जन में एडिट बटन की टेस्टिंग कर रही है. मौजूदा समय वॉट्सऐप के पास कोई भी एडिट बटन नहीं है. फिलहाल वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है लेकिन एडिट नहीं किया जा सकता है, लेकिन आने वाले फीचर से ये आसान हो जाएगा कि यूज़र्स मैसेज भेजने के बाद एडिट किया जा सकता है.
WABetaInfo द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक WhatsApp वॉट्सऐप मैसेज रिएक्शन फीचर के बाद अब टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने वाला फीचर दे रहा है, जो कि आने वाले अपडेट के साथ पेश किया जा सकता है.
WB ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिससे पता चला है कि वॉट्सऐप नया ऑप्शन डेवलप कर रहा है, जिससे मैसेज एडिट हो जाएगा. इससे यूज़र्स मैसेज भेजने के बाद भी अपनी गलती में सुधार कर सकेंगे, लेकिन जैसा कि बताया गया कि ये फीचर अभी डेवलप हो रहा है, तो इसका मतलब ये हुआ कि ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय तक इसमें कुछ बदलाव भी हो जाए.
पता चला है कि वॉट्सऐप अपने इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा, iOS बीटा, और डेस्कटॉप सभी के लिए इसपर काम कर रहा है. हालांकि इससे ज़्यादा इस फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
WhatsApp दे रहा है शानदार मौका
इसके अलावा हाल ही में मैसेजिंग ऐप पर पेमेंट फीचर पेश किया गया है. इसी बीच ऐप ने वॉट्सऐप पेमेंट (WhatsApp Payments) फीचर्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक देना शुरू कर दिया है. वॉट्सऐप पेमेंट से अपने दोस्तों या परिवार को पैसे भेजने वाले यूज़र को कंपनी 35 रुपये का कैशबैक दे रही है. हालांकि यहां ये ध्यान देने वाली बात है कि ये कैशबैक सिर्फ तीन बार और तीन अलग-अलग नंबरों पर पैसे भेजने पर मिलेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved