img-fluid

WhatsApp पर PM मोदी से कर पाएंगे चैट, जानिए कैसे

September 19, 2023

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को वॉट्सऐप चैनल (whatsapp channel) से जुड़ गए हैं. यह एक नया फीचर जो इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म (instant messaging platform) ने पेश किया है. वॉट्सऐप चैनल की मदद से लोग एकतरफा ब्राडकॉस्ट चैनल शुरू कर सकते हैं. इससे एक ही बार में बड़े कई लोगों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. अब वॉट्सऐप पर भी आपको पीएम मोदी से जुड़े अपडेट और पोस्ट नजर आएंगे. आइए देखते हैं कि ये फीचर कैसे काम करता है, और इसके बारे में प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

वॉट्सऐप चैनल (whatsapp channel) एक एकतरफा ब्राडकॉस्ट टूल है. इससे एडमिन टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल के जरिए एक साथ कई लोगों से जुड़े सकता है. ये फीचर आपको वॉट्सऐप के नए टैब- Updates में मिलेगा. जब वॉट्सऐप ने चैनल को लॉन्च किया, तो इंडियन क्रिकेट टीम और कई बॉलीवुड एक्टर्स वॉट्सऐप चैनल से जुड़े थे.


पीएम मोदी ने वॉट्सऐप चैनल पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, वॉट्सऐप कम्युनिटी में शामिल होने के लिए रोमांचित हूं! यह लगातार बातचीत के हमारे सफर में एक और कदम है. आइए यहां जुड़े रहें! यहां नई संसद भवन की एक तस्वीर है. इस पोस्ट में उन्होंने नई संसद भवन की तस्वीर शेयर की है.

फिलहाल, वॉट्सऐप चैनल फीचर को iOS डिवाइसेस के लिए जारी किया गया है. अगर आप आईफोन या आईपैड चलाते हैं, इस फीचर से जुड़ सकते हैं. एंड्रॉयड यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. कुछ सैमसंग यूजर्स को भी इस फीचर से जुड़ने की इजाजत मिल गई है, लेकिन बाकी लोग अभी इससे नहीं जुड़े हैं. वॉट्सऐप चैनल के लिए वॉट्सऐप ऐप को अपडेट करते रहे हैं. गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से आप इस ऐप को अपडेट कर सकते हैं.

Share:

जन्मदिन से पहले 400 करोड़ में बिका देव आनंद का बंगला

Tue Sep 19 , 2023
मुंबई। इसी महीने की 26 तारीख को सदाबहार अभिनेता (evergreen actor) कहलाने वाले देव आनंद की जन्मशती है। देव आनंद (Dev Anand) के चाहने वाले दुनिया भर में करोड़ों हैं। वे जब भी मुंबई आते हैं तो जुहू में साल 1950 में बने उनके बंगले को देखने जरूर आते हैं। देव आनंद ने इसमें अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved