img-fluid

‘नौकरियों पर आप बुन रहे थे झूठ का मायाजाल…’, खरगे ने PM मोदी को याद दिलाया ये बड़ा वादा

July 14, 2024

नई दिल्ली: बढ़ती बेरोजगारी और कम होती नौकरियों के मुद्दे पर एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नौकरियों को लेकर हमला बोला है. उन्होंने पीएम पर झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “नरेंद्र मोदी जी, कल आप मुंबई में नौकरियां देने पर झूठ का मायाजाल बुन रहे थे. मैं आपको फिर से याद दिलाना चाहता हूं कि आपने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की घोषणा करते हुए क्या कहा था.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे लिखा, “अगस्त 2020 में आपने कहा था कि NRA करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगी. सामान्य पात्रता परीक्षा के माध्यम से, यह कई परीक्षाओं को समाप्त कर देगा और कीमती समय के साथ-साथ संसाधनों की भी बचत करेगा. इससे पारदर्शिता को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा.”


कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी से पूछे ये तीन सवाल

  1. NRA ने पिछले 4 वर्षों से एक भी परीक्षा क्यों नहीं कराई?
  2. क्यों NRA को ₹1,517.57 करोड़ का फंड मुहैया कराने के बावजूद, 4 वर्षों में अब तक केवल ₹58 करोड़ खर्चा किया गया है?
  3. NRA सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए संस्था बनी थी. क्या जानबूझकर NRA को निष्क्रिय रखा गया, ताकि SC, ST, OBC व EWS युवाओं से उनके आरक्षण का हक छीना जा सके?

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आगे कहा कि NTA से धांधली, पेपर लीक व घोटाला कराया गया और NRA से परीक्षा ही नहीं करवाई गई.. ऐसा क्यों? शिक्षा प्रणाली को तहस-नहस करने का और युवाओं के भविष्य को तंग-तबाह करने का बीड़ा BJP-RSS ने उठाया है. उन्होंने कहा कि हमने NRA का मुद्दा पहले भी उठाया था, लेकिन मोदी सरकार मौनव्रत धारण कर के बैठी हुई है.

Share:

'अबकी बार झारखंड में बीजेपी सरकार', शिवराज सिंह चौहान ने समझाया सीटों का गणित

Sun Jul 14 , 2024
डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं लेकिन राजनीतिक दल हर गुजरते दिन के साथ नए सियासी समीकरण पेश करने में जुटे हैं. इस कड़ी में रविवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचे और सीटों का गणित समझाने लगे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवराज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved