• img-fluid

    ‘आप बातों में इतनी व्‍यस्‍त थीं…’ ओम ब‍िरला लोकसभा में हो गए नाराज, जानें क‍िस सांसद की लगाई क्‍लास

  • August 01, 2024

    नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र में खूब हंगामा देखने को मिल रहा है. इस दौरान लोकसभा में मंगलवार को स्पीकर ओम बिरला एक बार फिर बेहद सख्त लहजे में दिखे. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही ओम बिरला ने सांसदों को नसीहत दे दी कि सूची में नाम आने के बाद सांसद अपना प्रश्न पूछें. इसके अलावा स्पीकर ने यह भी कहा कि जैसे ही नाम पुकारा जाए सांसद फौरन प्रश्न पूछें.

    दरअसल गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नकाल शुरू हुआ. इस दौरान ओम बिरला सांसदों का नाम लेकर लेकर उनसे सवाल पूछने को कह रहे थे. इसी दौरान पंजाब के बठिंडा से अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर सवाल पूछने के लिए खड़ी हुई, तो स्पीकर ने उन्हें बताया कि उनका प्रश्न कट गया है. ओम बिरला ने कहा, ‘उनको 3 बार नाम बोला, वह बातें कर रही थीं. आपका सवाल कट गया.’ तब कई सांसदों ने उनसे ऐसा नहीं करने की अपील करने लगे.


    इस पर भी हरसिमरत कौर खड़ी रहीं तो स्पीकर बिरला ने उनको संबोधित करते हुए कहा, ‘माननीय सदस्य गण, आपको मैंने 1 बार, 2 बार, 3 बार बोला… आपका नाम लेकर बोला. आप बातों में इतनी व्यस्त थी.’ ओम बिरला ने फिर सभी सांसदों को नसीहत दी कि प्रश्नकाल के अंदर जिन्हें प्रश्न पूछना है, उन्हें ध्यान रखना चाहिए हमेशा. उन्हें आपस में बातें नहीं करनी चाहिए. हालांकि फिर उन्होंने हरसिमरत कौर को उनका प्रश्न पूछने की इजाजत दे दी.

    Share:

    सिकलीगरों पर नकेल की तैयारी, धार में 70 चिह्नित

    Thu Aug 1 , 2024
    कोई 26 तो कोई 17 बार हथियारों की खेप के साथ पकड़ाया इंदौर। शहर में होने वाली हत्याओं में हर तीसरी हत्या में देसी पिस्टल का उपयोग होता है। इसको बनाकर बेचने के पीछे धार, खरगोन, बड़वानी के सिकलीगर हैं। अब धार के सिकलीगरों पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। बताते हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved