img-fluid

आपको चाहिए खूबसूरत स्किन, काले बाल और हेल्दी नाखून, ट्राय करें ये शानदार Biotin Supplements

July 20, 2022

नई दिल्ली। हमारी स्किन, नेल्स और हेयर को बेहतर बनाने में बायोटीन बहुत ही अहम भूमिका निभाता है। आजकल मार्केट में कई सारे बायोटिन प्रोडक्ट भी आ रहे हैं जो बालों को मजबूत करने का दावा करते हैं। यहां पर हम आपके लिए कुछ बायोटीन सप्लीमेंट लेकर आए हैं, जिनमें कई अन्य विटामिंस और मिनरल्स भी मिलते हैं। इनके सेवन से आपकी स्किन ज्यादा ग्लोइंग और चमकदार हो सकती है।


यह आपके नल्स की हेल्थ को बेहतर बनाने के साथ ही बालों को मजबूत और ज्यादा शाइनी बना सकते हैं। आइए आपको इन biotin supplement के बारे में विस्तार से बताते हैं। इनके सेवन पहले डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। इस पैक में आपको बायोटीन सप्लीमेंट से बनी हुई 60 टैबलेट मिल रही हैं। इनके रोजाना सेवन से आपके हेयर, स्किन और नेल्स काफी बेहतर हो सकते हैं। इसमें आपको b7 विटामिन मिल रहा है, जो कैराटिन प्रोडक्शन में मददगार माना जाता है। इनके सेवन से बाल ज्यादा मोटे और घने हो सकते हैं। ये नेल ब्रिटलनेस से भी बचा सकती हैं। इसे आफ आसानी से Amazon से खीरद सकते हैं।

Share:

भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन में इतिहास रचने के और करीब, चौथे दौर के मतदान में भी किया टॉप

Wed Jul 20 , 2022
नई दिल्ली। ब्रिटेन (Britain) के नए पीएम की रेस (New PM race) में शामिल भारतीय मूल (Indian-origin) के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने एक बार फिर बाजी मारी है। कंजर्वेटिव नेताओं (Conservative leaders) के बीच चल रहे मतदान के चौथे दौर में सुनक ने सबसे ज्यादा 118 वोट हासिल किए और टॉप पर रहे। इससे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved