img-fluid

‘तुम ‘फुस्सी बम’ निकले, तुमसे अच्छी तो वैश्यायें हैं’; BJP में शामिल होने पर अक्षय बम पर भड़के केके मिश्रा

April 29, 2024

इंदौर। मध्यप्रदेश में नाम वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लेने से सियासी बवाल मच गया है। नाम वापसी के बाद वहां का सियासी समीकरण गड़बड़ा गया है। ताजा घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने जमकर हमला बोला है। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा-अक्षय बम, तुम तो “फुस्सी बम” निकले, तुमसे अच्छी तो वैश्यायें हैं, जो अपने फ़्रोफ़ेशन के प्रति ईमानदार होती हैं, कितने में बिके हो ?


वक्त हमेशा बदलता है, जिस कारण बिके हो, वही कारण हमेशा कायम रहेगा और वही तुम्हें भविष्य में शिकंजे में भी लेगा। विश्वासघात मंहगा पड़ेगा। मुझे मालूम था तुम्हारी कीमत लग चुकी है, इससे मैं 15 दिन पहले पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को बता चुका था, आख़िरकार वह सच साबित हुआ। इसी ख़ातिर मैंने तुम्हारे पक्ष में आज तक कुछ नहीं बोला क्योंकि मुझे मालूम था कि मेरी भावनायें किसी “गद्दार” को समर्पित हो सकती हैं, मेरा पूर्वानुमान सच साबित हुआ, तुम वही हो जिसने विधानसभा के संपन्न चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंगवानी से बहुत पैसा भी लिया और उनकी पीठ में छुरा भी भोंका था! अब अपनी वल्दीयत भी बदल लेना…. धंधेबाजों और दौलत से मोहब्बत करने वालों की कोई विचारधारा होती ही नहीं है,दूसरे धंधेबाज़ों की तरह तुमने भी यह साबित कर दिया…।

Share:

MP: CM मोहन यादव के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब झारखंड से सीधे इंदौर पहुंचेंगे

Mon Apr 29 , 2024
डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे दौर के लिए प्रचार शुरू है। ऐसे में सभी पर्टियां अपनी ताकत झोंक रखी है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के कार्यक्रम (program) में बदलाव हुआ है। बता दें सीएम झारखंड (Jharkhand) के चुनाव प्रचार के बाद भोपाल पहुचने वाले थे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved