मुंबई। साल 2020 में आई वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Web Series ‘Ashram’) बाबाओं के पाखंड और फरेब को उजागर करने वाली कहानी थी। वेब सीरीज(Web Series) ने लोगों को इसके प्रति जागरुक करने का काम किया। इस वेब सीरीज (Web Series) में बॉबी देओल (Bobby Deol) मुख्य किरदार में नजर आए थे। जिन्हें खूब पसंद किया गया। तो वहीं सीरीज में अभिनेत्री त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) भी अहम किरदार में थीं। सीरीज में भी त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) का ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला था। तो वहीं असल जिंदगी में भी त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) बेहद ग्लैमरस हैं।
View this post on Instagram
त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) ने अपनी एक तस्वीर सेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) की ये तस्वीर बी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved