img-fluid

‘आप मेरी बहन का ध्यान रखना, वो आपके लिए जान लगा देगी’, राहुल गांधी ने लोगों से मांगा प्रियंका के लिए वोट

October 23, 2024

वायनाड: वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने पहली बार जनता के बीच जाकर अपने लिए वोट मांगा. इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी भी मौजूद रहे. प्रियंका गांधी ने कहा कि में पहली बार 35 साल में अपने लिए सर्पोटर मांगने आई हूं. मुझे चांस दिजिए, आपको पहचान दिलाना मेरी जिम्मेदारी है.

वहीं, प्रियंका गांधी के साथ पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि जब हम छोटे थे तो मैं और मेरी बहन हमेशा एक दूसरे का ध्यान रखते थे. जब मेरे पापा नहीं थे तो मेरी बहन ही थी जिसने मेरी मां का ध्यान रखा था. मेरी बहन अपनी फैमिली के लिए कोई भी कुर्बानी दे सकती है. आप उसकी फैमिली हो. मुझे आपसे, वायनाड के लोगों से एक फेवर चाहिए. आप लोग मेरी बहन का ध्यान रखना… वो अपनी पूरी जान लगा देगी आपका ध्यान रखने के लिए.


वहीं प्रियंका गांधी ने वायनाड आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि आपको पहचान दिलाना मेरी जिम्मेदारी है. आपदा में सभी ने बहुत साथ दिया है. मैं आपके परिवार का सदस्य बनने आई हूं. मेरे भाई राहुल गांधी ने 8 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा की है. ये हमारी वैल्यूज है. मुझे जरूर बताएं कि आप लोग यहां किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं. मैं आपके घर तक आऊंगी, आपकी समस्या जानने के लिए. यह मेरी नई शुरुआत है और आप मेरे मार्गदर्शक हैं.

वायनाड सीट पर सीपीआई के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी प्रियंका गांधी के खिलाफ वाम मोर्चा के उम्मीदवार होंगे. सीपीआई की राज्य परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है. सीपीआई महासचिव डी. राजा की पत्नी एनी राजा पहले वायनाड लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Share:

पोस्टमैन बना ड्रोन! पहाड़ों तक पहुंचाएगा पार्सल, पोस्टल विभाग ने यहां शुरू कर दी सेवा

Wed Oct 23 , 2024
डेस्क: पोस्टमैन को पार्सल पहुंचाते तो आपने देखा ही होगा पर अब ड्रोन से भी पार्सल डिलीवर किया जाएगा. फास्ट कुरिअर और पार्सल सर्विसों के बीच सर्विस और पहचान बनाए रखने के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट ने नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल प्रदेश में ड्रोन सर्विस शुरू करने की अनूठी पहल की है. दरअसल, अरुणाचल प्रदेश में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved