नई दिल्ली। आपने जिस फीलिंग और इमोशन (feeling and emotion) के साथ जिस फोटो को पोस्ट किया है, उसे आपका व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट डाउनलोड (whatsapp contact download) कर सकता है और किसी को भी भेज सकता है। सुनकर आपको हैरान होगी। लेकिन यह अपने आप मोबाइल में डाउनलोड हो जाती है। इसके लिए सामने वाले को कुछ नहीं करना है। अगर आप भी किसी को व्हाट्सएप स्टोरी (whatsapp story) देखते हैं तो उसे आप अपने फोन में देख सकते हैं।
वॉट्सएप स्टोरी में अगर आपने कोई फोटो ओपन करके देख ली है, तो वो अपने आप आपके फोन में सेव हो जाएगी। आपको डाउनलोड करने के लिए कुछ नहीं करना है। बस आपको यह पता करना है कि उस फोटो को फोन में कहां देखा जा सकता है। उसकी पूरी प्रक्रिया (whole process) हम आपको बताने जा रहे है।
जानें कैसे देख सकते हैं डाउनलोड हुई स्टोरी: वॉट्सएप स्टोरीज में जाकर पहले आप किसी की फोटो देखें। उसके बाद फाइल मैनेजर में जाएं और सेटिंग्स पर क्लिक करें। सबसे ऊपर शो हिडन फाइल्स (show hidden files) को इनेबल कर दें। फाइल मैनेजर में ही व्हाट्सएप फोल्डर (whatsapp folder) खोले और मीडिया पर जाएं। वहां आपको Statuses नाम का फोल्डर नजर आएगा, उसको खोलते ही आपकी देखी हुई वॉट्सएप स्टोरी की फोटो दिख जाएगी। उसे आप किसी को भी सेंड भी कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved