बड़ी खबर राजनीति

आप लोग राहुल गांधी जैसा बर्ताव न करें : पीएम नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली। संसद (Parliament) की कार्यवाही शुरू होने से पहले एनडीए (NDA) के संसदीय दल की मीटिंग हुई है। इस बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आप लोगों को अच्छा व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के लोगों को छटपटाहट हो रही है कि आखिर एक चायवाला कैसे तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गया। वहीं उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के व्यवहार को गलत बताते हुए एनडीए के सांसदों से अपील की है कि आप लोग उनके जैसा बर्ताव न करें बल्कि अच्छा आचरण रखें। उन्होंने कहा कि आप लोगों को पढ़कर आना चाहिए और किसी भी मुद्दे पर विस्तार से बात करिए।



यही नहीं एनडीए की मीटिंग में पीएम मोदी ने सांसदों को सुझाव दिया कि उन्हें पीएम संग्रहालय जाना चाहिए और वहां पहले की सरकारों के कामकाज को भी जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसदों को अपने क्षेत्र में जनता से कनेक्ट रहना चाहिए और उन्हें केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देनी चाहिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने एनडीए सांसदों को सलाह दी कि वे लोग किसी न किसी क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता हासिल करें। जैसे कोई पर्यावरण, कोई सामाजिक विषय और कोई राजनीति पर अपनी विशेषज्ञता हासिल कर सकता है।

Share:

Next Post

अखिलेश के साथ गठबंधन न होने का गम, सांसद चंद्रशेखर चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान

Tue Jul 2 , 2024
लखनऊः उत्तर प्रदेश में नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद सुर्खियों में बने हुए हैं. वह विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) में शामिल होंगे या नहीं उनके बयान के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं. चंद्रशेखर ने एक बयान में अखिलेश यादव के साथ गठबंधन पर कहा कि वह लड़ाई 2022 में कमजोर हुई. […]