नई दिल्ली: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की तरफ से सुप्रीम कोर्ट और भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना पर दिए गए बयान में बाद बवाल मचा हुआ है. सांसद के बयान से सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. हालांकि बीजेपी ने खुद को सांसद के बयान से अलग कर लिया है. जेपी नड्डा ने कहा है कि यह सांसद का निजी बयान है और पार्टी का उनके बयान से कोई लेना-देना नहीं है.
इस मामले पर अब AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी निशिकांत दुबे के बयान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कोर्ट को धमका रही है. ओवैसी ने कहा कि आप लोग (बीजेपी) ट्यूबलाइट हैं. इस तरह से कोर्ट को धमका रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि (अनुच्छेद) 142 (संविधान का) क्या है?, इसे बीआर अंबेडकर ने बनाया था. बीजेपी धोखाधड़ी कर रही है और धार्मिक युद्ध की धमकी दे रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग सत्ता में हैं और ये इतने कट्टरपंथी हो गए हैं कि अब धार्मिक युद्ध की धमकी दे रहे हैं. ओवैसी ने कहा कि अगर पीएम मोदी इन लोगों को नहीं रोकेंगे, तो देश कमजोर हो जाएगा. बाद में देश आपको माफ नहीं करेगा और कल आप सत्ता में नहीं रहेंगे.
BJP सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि देश में सारे धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है. कोर्ट अपनी सीमा लांघ रहा है. अगर हर बात पर सुप्रीम कोर्ट जाना है, तो संसद और विधानसभा को बंद कर देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि आज देश में जितने भी गृह युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं, उसके लिए सिर्फ CJI संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved