• img-fluid

    ‘बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी, इतना अहंकार ठीक नहीं’, अरविंद केजरीवाल पर स्वाति मालीवाल का वार

  • September 27, 2024

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है। केजरीवाल ने गुरुवार को विधानसभा में बिभव कुमार (Bibhav Kumar) का नाम लेते हुए जब यह कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी के नेताओं को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा गया तो स्वाति मालीवाल बिफर पड़ीं।

    ‘बिभव को बचाने के लिए लिए महंगे वकीलों की फौज खड़ी की’
    स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। अरविंद केजरीवाल जी, जिस गुंडे ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब तक वो जेल में था, आपने देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज उसे बचाने के लिए खड़ी करी, मेरे खिलाफ PC पे PC करवाई। आज जब वो शर्तिया बेल पर बाहर है, उसे पार्टी का सबसे बड़े नेता बताकर कह रहे हैं कि वो फर्जी केस में जेल में डाला गया है। सुप्रीम कोर्ट तक ने बोला कि ऐसे गुंडों को अपने निवास में कौन रखता है। इनके इन वाक्यों से बिभव जैसे गुंडों के हौसले बुलंद नहीं होंगे तो और क्या होगा? संदेश साफ है – दोबारा मार पीट भी करोगे तो हम बचा लेंगे।’


    ‘खुद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम राम से करवाते हो’
    आप सांसद ने आगे लिखा, ‘हर इंसान जो आपके हर गलत काम का साथी हो, बड़ा नेता नहीं होता। “वाह सर, वाह सर” कहने वालों को पास रखने का शौंक है इसलिए दुनिया धुंधली दिखनी शुरू हो गई है। हर दूसरे दिन खुद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम राम से करवाते हो। इतना अहंकार ठीक नहीं है, जो अपनी पार्टी की महिला सांसद के लिए स्टैंड नहीं ले सकता वो दिल्ली की महिलाओं के लिए भी क्या स्टैंड लेगा?’

    विधानसभा में क्या बोले अरविंद केजरीवाल
    गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि दिल्ली में भाजपा-आरएसएस के लोग भी मानते हैं कि केजरीवाल ईमानदार है। भाजपा ने हमारे पांच बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया लेकिन आप टूटी नहीं। भाजपा के दो बड़े नेताओं को जेल में डाल दो तो इनकी पार्टी टूट जाएगी। मेरे ऊपर फर्जी केस कर दिए। फर्जी केस करके मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह, बिभव कुमार को जेल में डाल दिया। पांच बड़े नेताओं को जेल में डालने के बाद भी हमारी पार्टी नहीं टूटी, मजबूती से खड़ी है।

    Share:

    'आदिपुरुष' की आलोचना पर सैफ ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले-'धर्म जैसे विषय से दूर रहना ही बेहतर है'

    Fri Sep 27 , 2024
    मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी हालिया रिलीज ‘देवरा’ (Brother-in-law) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म आज यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों की अच्छी खासी प्रतिक्रिया भी मिल रही हैं। फिल्म में सैफ अली खान विलेन की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। इससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved