नई दिल्ली । क्रिकेट के इतिहास (History of Cricket)में जब दुनिया के बेस्ट विकेट कीपरों (Best Wicket Keepers)की बात होती है तो पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (Former Indian Captain MS Dhoni)का नाम टॉप क्रिकेटरों(top cricketers) में आता है। धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है, लेकिन वो कहते हैं ना जब चर्चा बीवी से हो तो उनसे कौन ही जीत सकता है। एमएस धोनी ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान पत्नी साक्षी धोनी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जिसमें उन दोनों के बीच स्टंपिंग को लेकर बहस हुई। इस दौरान साक्षी ने धोनी को यह कहकर चुप करा दिया कि तुमको कुछ नहीं पता।
धोनी ने इस मजेदार किस्से को शेयर करते हुए कहा, “घर में बैठके हम एक खेल देख रहे थे। तो एक मैच चल रहा था, एक वनडे इंटरनेशनल मैच था, साक्षी भी थी साथ में। आमतौर पर मैं और साक्षी क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते। बॉलर ने बॉल डाला, यह वाइड था, बल्लेबाज ने स्टेप आउट किया, तो वो स्टंप हो गया। अंपायर आमतौर पर रिव्यू ले लेते हैं कि थर्ड अंपायर डिसाइड करेगा। मेरी पत्नी कहने लगी, ‘आउट नहीं है।’ जब तक उसने बोला आउट नहीं है, तब तक बैट्समैन ने चलना शुरू कर दिया था। आप बस देखना वे उसे वापस बुला लेंगे। वाइड बॉल में स्टंप हो ही नहीं सकता।”
माही ने आगे बताया, “तो, मैंने बोला वाइड में स्टंपिंग होता है, नो बॉल में नहीं होता। नहीं ‘तुमको कुछ नहीं पता है’। आप बस इंतजार करें, तीसरा अंपायर उसे वापस बुलाएगा। जब तक ये बात हो रही है वो बेचारा बैट्समैन पहले से ही बाउंड्री लाइन तक पहुंच गया। वह कहती है, ‘नहीं, नहीं, उन्हें उसे वापस बुलाना होगा। जब फाइनली वह आउट हुआ और अगला बैट्समैन आ गया, तो उसने कहा ‘कुछ गड़बड़ है’।”
— Telugu Dhoni fans (@dhonsim140024) October 27, 2024
धोनी खेलेंगे आईपीएल 2025?
आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने रिटेंशन का ऐलान 31 अक्टूबर तक करने वाली है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले नियमों में काफी बदलाव हुए हैं, जिसकी वजह से आगामी नीलामी काफी रोचक होने वाली है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अगले सीजन आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे। धोनी ने शुक्रवार को एक इवेंट के दौरान हिंट दिया था कि वह अपने बचे हुए क्रिकेट करियर को एन्जाय करना चाहते हैं, वहीं सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने धोनी के बयान पर खुशी जाहिर की ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved