• img-fluid

    आप तो नहीं पहनते गर्मी में डेनिम, नहीं तो हो सकता है स्किन इन्फेक्शन

  • May 05, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। गर्मियों में शरीर में कई तरह की हैल्थ प्रॉबलम्स (Health problems) होती हैं, किन्‍तु ज्यादातर बात सिर्फ शरीर में पानी (Water) की कमी की ही की जाती है। इसको लेकर सभी कई तरह की सावधानियां भी बरतते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई परेशानियां इस मौसम में आ सकती हैं और स्वास्थ्य को भारी नुकसान (great harm to health) पहुंचा देती है।

    आपको बता दें कि इस भीषण गर्मी के मौसम में हमेशा आरामदायक कपड़ों का चुनाव करना चाहिए, क्योंकि गलत कपड़ों के चुनाव से स्किन इन्फेक्शन हो सकता है। गर्मी में कई लोग डेनिम पहनने की गलती करते हैं, यहां तक कि महिला और चाहे पुरुष हर कोई डेनिम पहनने का शौक रखता है। मगर क्या आप जानते हैं कि गर्मी के महीने में डेनिम कितना कष्टदायक साबित हो सकता है?



    गलत कपड़े स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बन सकते हैं, जैसे- चकत्ते, लालिमा, सूजन, जलन, एलर्जी, फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण आदि! हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, डेनिम के कपड़े हवा को रोकने का काम करते हैं और पसीने को सूखने नहीं देते। ऐसे कपड़े पसीने को रोककर अलग-अलग तरह के संक्रमण को पैदा करने वाले सूक्ष्मजीवों को बढ़ावा देते हैं।

     

    गर्मियों में डेनिम के साइड इफेक्ट
    हर कोई जींस को आरामदायक मानता है और इसे हर लुक के साथ कैरी कर लेता है, हालांकि रोजाना फिटेड जींस पहनने से स्किन प्रॉब्लम्स के साथ-साथ कई हेल्थ प्रॉबलम्स हो सकती हैं। आइए जानते हैं कि गर्मी में डेनिम पहनने से आपको कैसे-कैसे नुकसान झेलने पड़ सकते है।

    नहीं सूखता पसीना
    गर्मी में जीन्स पहनने से हीट रैय़ और फॉलिकुलिटिस होते हैं जिसके कारण यह पसीना और बैक्टीरिया को त्वचा पर रोक लेते हैं। इससे सूजन, खुजली और संक्रमण भी हो सकता है। टाइट कपड़ों में पसीना नहीं सूख पाता जिससे फंगस पैदा होने लगता है। इससे त्वचा पर लाल निशान, खुजली और चकत्ते भी होने लगते हैं।

    डेनिम के कपड़ों में होता है फंगल इंफेक्शन
    आगे एक्सपर्ट्स ने कहा कि कॉटन के कपड़ों के विपरीत डेनिम के कपड़ों में फंगस के बीजाणु धोने से आसानी से नहीं मरते। वहीं ज्यादातर मामलों में दाद जांघ और कमर पर ही होती है ऐसे में टाइट कपड़े पहनने के कारण परेशानी बढ़ती है। जो लोग जीन्स को बार-बार नहीं धोते उनकी समस्या और भी बढ़ सकती है।

    Share:

    जासूसी के आरोप में DRDO का एक वैज्ञानिक गिरफ्तार, पाकिस्तानी एजेंट को देता था गोपनीय जानकारी

    Fri May 5 , 2023
    मुंबई। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वैज्ञानिक को पुणे में गिरफ्तार किया गया है। उन पर पाकिस्तानी एजेंट के साथ जानकारी पहुंचाने का आरोप है। आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने बताया कि डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। व्हाट्सएप के जरिए संपर्क में था वैज्ञानिक पुणे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved