टीटीई ने कंफर्म टिकट रहते मजदूरों को राजधानी एक्सप्रेस से उतारा
नई दिल्ली। झारखंड के कोडरमा स्टेशन पर दो मजदूरों ने राजधानी एक्सप्रेस के टीटीई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मजदूरों का कहना है कि कंफर्म सीट के टिकट होने के बावजूद टीटीई ने उन्हें ट्रेन से यह कहते हुए उतार दिया कि इस ट्रेन में बैठने की तुम्हारी औकात नहीं है। मजदूरों ने इस बात की शिकायत कोडरमा स्टेशन के स्टेशन मास्टर से की है। जिसके बाद डीआरएम ने कहा कि जांच के बाद टीटीई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रामचंद्र और अजय यादव नाम के दो मजदूर नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन से विजयवाड़ा जा रहे थे। तभी सुबह 5.22 बजे कोडरमा स्टेशन पर टीटीई ने दोनों को ट्रेन से धक्का मार कर उतार दिया। टीटीई ने कहा तुम लोग छोटा आदमी हो, तेरी औकात नहीं कि राजधानी जैसी वीआईपी ट्रेन में चढ़ो! इस ट्रेन में अधिकारी रैंक और बड़े लोग सफर करते हैं,चलो उतरो ट्रेन से। टीटीई ने आगे कहा कि ज्यादा गाल बजाया और ट्रेन से नहीं उतरे तो पांच हजार रुपए का फाइन काट देंगे। दोनों टिकट दिखाते हुए ट्रेन से नहीं उतारने का आग्रह करते रहे, लेकिन टीटीई नहीं माना। जिसके बाद दोनों स्टेशन पर उतार गए और सीधा स्टेशन मास्टर के चैंबर में पहुंचे और शिकायत पुस्तिका में पूरी घटना का जिक्र करते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई। स्टेशन प्रबंधक एके सिंह ने बताया कि यात्री की शिकायत वरीय अफसरों के पास भेज दी गई है। दोनों विजयवाड़ा के नैनूर जा रहे थे
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved