नई दिल्ली: डेबिट कार्ड (Debit Card) के जरिए एटीएम मशीन (ATM Machine) से पैसा निकालने की सुविधा के बारे में तो हम सभी जानते हैं. हालांकि बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आप बिना कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं. अगर आप एटीएम कार्ड लेकर चलने में दिक्कत महसूस करते हैं या कभी अपना एटीएम कार्ड घर भूल गए तो भी आसानी से एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं.
अगर आप भीम, पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, अमेजन पे जैसे यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप बिना डेबिट कार्ड भी आसानी से एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं. हालांकि यूपीआई के जरिए कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा फिलहाल कुछ चुनिंदा बैंक के एटीएम में ही मिलती है. इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक के एटीएम शामिल हैं.
यूपीआई ऐप के जरिए ऐसे करें ATM कैश विड्रॉल
क्या है यूपीआई
बता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक के अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. खास बात है कि यूपीआई के जरिए रात या दिन कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इन में से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved