img-fluid

SBI Home Banking का घर बैठे उठा सकते हैं फायदा, कैसे जानिए

August 18, 2022

नई दिल्ली। डिजिटल (Digital) होती दुनिया में हमारे बैंक भी डिजिटल (bank too digital) हो गए हैं। अब बैंक से जुड़े कई ऐसे काम हैं जो घर बैठे-बैठे (sitting at home) आराम से मिनटों में हो सकते हैं। इन्हीं कामों के लिए कभी हमें बैंक की लंबी लाइन में घंटों इंतजार करना पड़ता था। डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) से लोगों के समय और मेहनत, दोनों में बचत हुई है।

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सहूलियत वाली सुविधा लेकर आया है। बैंक ने अपने ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए कोरोनाकाल में शुरू की गई डोरस्‍टेप बैंकिंग सेवा का दायरा और बढ़ा दिया है।


एसबीआई ने ट्वीट कर बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए 1800 1037 188 अथवा 1800 1213 721 नंबर पर कॉल करना होगा और अपने बैंक खाते व जिस सेवा की जरूरत है, उसका पूरा विवरण देना होगा. इसके बाद बैंक ग्राहक के घर पर ही जरूरी सेवाएं उपलब्‍ध कराना शुरू कर देगा।


ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर अलर्ट
हालांकि, पुलिस प्रशासन से लेकर बैंक और वित्तीय संस्थान समय-समय पर ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर लोगों को अलर्ट करते रहते हैं. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने लोगों को फेक मैसेज को लेकर अलर्ट किया है।

एसबीआई ने अपने एक ट्वीट संदेश में कहा है कि अगर किसी के पास यह संदेश आता है कि उसका बैंक खाता ब्लॉक कर दिया गया है, इस तरह के मैसेज एकदम फर्जी हैं. इस तरह के मेल या मैसेज पर कभी भी रिस्पॉन्स नहीं करना चाहिए. इस तरह के फेक मैसेज आने पर इसकी शिकायत report.phishing@sbi.co.in दर्ज करें।

इस तरह से बचें ऑनलाइन फ्रॉड से
– अनजान नाम से आए ईमेल, एसएमएस के लिंक या अटैचमेंट पर कभी क्लिक न करें.
– लॉटरी निकलने, इनकम टैक्स बचाने, उम्मीद से ज्यादा डिस्काउंट या मुफ्त उपहार के चक्कर में न आएं.
– किसी भी व्यक्ति के साथ बैंक खाता, एटीएम या डेबिट कार्ड नंबर, पासवर्ड और ओटीपी साझा न करें.
– समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए.
– सार्वजनिक स्थाल पर मुफ्त में मुहैया वाई-फाई का इस्तेमाल पैसों के ट्रांजैक्शन के लिए न करें.

Share:

NSA अजीत डोभाल ने की मास्को में रूसी सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Thu Aug 18 , 2022
नई दिल्‍ली । भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने बुधवार को मास्को (Moscow) में अपने रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव (Nikolai Patrushev) से मुलाकात की. मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकारों ने द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा की. रूसी दूतावास की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved