नई दिल्ली। डिजिटल (Digital) होती दुनिया में हमारे बैंक भी डिजिटल (bank too digital) हो गए हैं। अब बैंक से जुड़े कई ऐसे काम हैं जो घर बैठे-बैठे (sitting at home) आराम से मिनटों में हो सकते हैं। इन्हीं कामों के लिए कभी हमें बैंक की लंबी लाइन में घंटों इंतजार करना पड़ता था। डिजिटल बैंकिंग (Digital Banking) से लोगों के समय और मेहनत, दोनों में बचत हुई है।
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सहूलियत वाली सुविधा लेकर आया है। बैंक ने अपने ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए कोरोनाकाल में शुरू की गई डोरस्टेप बैंकिंग सेवा का दायरा और बढ़ा दिया है।
A friend in need is a friend indeed. An age-old friendship that is here to stay forever! SBI is truly your #BFF!#SBIisYourBFF #BankingFriendForever pic.twitter.com/HSIKN0Efbu
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 7, 2022
एसबीआई ने ट्वीट कर बताया कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए 1800 1037 188 अथवा 1800 1213 721 नंबर पर कॉल करना होगा और अपने बैंक खाते व जिस सेवा की जरूरत है, उसका पूरा विवरण देना होगा. इसके बाद बैंक ग्राहक के घर पर ही जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराना शुरू कर देगा।
Take the first step towards your financial independence. Open a Trading and Demat Account on YONO with zero fees, it is that easy! Download now!#SBISecurities #Investments #IPO #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/Ksjb9PHihh
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 17, 2022
ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर अलर्ट
हालांकि, पुलिस प्रशासन से लेकर बैंक और वित्तीय संस्थान समय-समय पर ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर लोगों को अलर्ट करते रहते हैं. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने लोगों को फेक मैसेज को लेकर अलर्ट किया है।
एसबीआई ने अपने एक ट्वीट संदेश में कहा है कि अगर किसी के पास यह संदेश आता है कि उसका बैंक खाता ब्लॉक कर दिया गया है, इस तरह के मैसेज एकदम फर्जी हैं. इस तरह के मेल या मैसेज पर कभी भी रिस्पॉन्स नहीं करना चाहिए. इस तरह के फेक मैसेज आने पर इसकी शिकायत report.phishing@sbi.co.in दर्ज करें।
इस तरह से बचें ऑनलाइन फ्रॉड से
– अनजान नाम से आए ईमेल, एसएमएस के लिंक या अटैचमेंट पर कभी क्लिक न करें.
– लॉटरी निकलने, इनकम टैक्स बचाने, उम्मीद से ज्यादा डिस्काउंट या मुफ्त उपहार के चक्कर में न आएं.
– किसी भी व्यक्ति के साथ बैंक खाता, एटीएम या डेबिट कार्ड नंबर, पासवर्ड और ओटीपी साझा न करें.
– समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहना चाहिए.
– सार्वजनिक स्थाल पर मुफ्त में मुहैया वाई-फाई का इस्तेमाल पैसों के ट्रांजैक्शन के लिए न करें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved