• img-fluid

    आधार से चला सकते हैं अपना UPI, जानिए कैसे करना है इस सर्विस का इस्तेमाल

  • November 13, 2022

    नई दिल्ली: फिनटेक कंपनी फोनपे ने आधार बेस्ड यूपीआई की सर्विस शुरू की है. इस नई सर्विस में आधार से यूपीआई को जोड़कर ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. इस नई सुविधा में आधार की मदद से ओटीपी ऑथेंटिकेशन होता है और ट्रांजैक्शन पूरा किया जाता है. यह सर्विस उसी तरह है जैसे यूपीआई ऐप पर डेबिट कार्ड नंबर को दर्ज करना पड़ता है.

    अभी तक यूपीआई सर्विस लेने के लिए यूजर को अनिवार्य तौर पर एक वैलिड डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करना होता है. ओटीपी ऑथेंटिकेशन के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत होती है. फिर इसी आधार पर यूपीआई एप्लिकेशन शुरू होता है. लेकिन फोन पे आधार से यूपीआई शुरू करने की सुविधा देता है. एक आधार से कई बैंक खाते जुड़े होते हैं जिसका फायदा यूपीआई में मिल जाता है.

    फोन पे ने कहा है कि आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन होने से डेबिट कार्ड की बाध्यता खत्म होगी. आधार से कोई भी खाता जुड़ा हो, तो इस नई सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है. यूपीआई के साथ आधार नंबर को दर्ज करना है न कि डेबिट कार्ड नंबर को. इसका फायदा उन लोगों को ज्यादा होगा जो दूर-दराज के क्षेत्रों में रहते हैं. जहां बैंक की शाखाएं भी कम हैं या दूर हैं. ऐसे लोग आधार से डिजिटल ट्रांजैक्शन का लाभ उठा पाएंगे.


    फोन पे की इस नई सुविधा में यूपीआई के साथ आधार को जोड़ा जा सकेगा. यह प्रोसेस शुरू करने के लिए यूजर को यूपीआई ऐप में अपना छह अंकों का आधार नंबर डालना होगा. इसके बाद यूआईडीएआई की तरफ से फोन पर एक ओटीपी मिलेगा. आधार से जुड़े बैंक से भी ओटीपी आएगा जिसे वेरिफिकेशन के लिए दर्ज करना होगा. वेरिफिकेशन होते ही फोन पे पर पेमेंट आदि की सर्विस शुरू हो जाएगी.

    एक बात का ध्यान रखना होगा कि आधार से यूपीआई चलाने के लिए यूजर का मोबाइल नंबर उसके आधार से लिंक होना चाहिए. साथ ही बैंक खाते से भी आधार नंबर लिंक होना चाहिए. अधिक से अधिक लोगों को यूपीआई का लाभ मिल सके, इसके लिए आरबीआई, एनपीसीआई और यूआईडीएआई ने यह कदम उठाया है. अधिकांश लोगों के पास आधार नंबर है जिसे फोन पे से जोड़कर डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

    Share:

    राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर मौलाना आजाद अवार्ड का आयोजन

    Sun Nov 13 , 2022
    मुख्य अतिथियों द्वारा मेधावी मुस्लिम विद्यार्थियों को किया सम्मानित महिदपुर। देश के प्रथम शिक्षामंत्री भारतरत्न तथा फ्रीडम फायटर मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस को मौलाना आजाद अवार्ड-2022 का आयोजन हमकदम सोश्यल वेलफेयर सोसायटी महिदपुर द्वारा स्थानीय नागौरी जमाअत खाने में किया गया है, जिसमें कक्षा 10, 12 एवं मदरसे के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved