img-fluid

G-20 के लिए बने भारत मंडपम में कर सकते हैं ये प्रोग्राम, जानें कितना लगेगा किराया

October 12, 2023

नई दिल्ली: जी 20 के दौरान देश ही नहीं पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा भारत मंडपम की हो रही थी. जो दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित है और इसका निर्माण जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए करवाया गया था. बता दें कि भारत मंडपम में अब कोई भी बुकिंग करा सकते हैं. इस शानदार कन्वेंशन सेंटर में प्रदर्शनी, सेमिनार, कांफ्रेंस जैसे आयोजनों के लिए भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) ने बुकिंग रेट भी तय कर दिए हैं.

आइटीपीओ अधिकारियों के अनुसार, प्रगति मैदान के हालों की तुलना में इस कन्वेंशन सेंटर में आयोजन थोड़ा महंगा जरूर पड़ेगा. लेकिन, भारत मंडपम के सबसे महंगी मल्टी फंक्शनल हॉल की है. इसका प्रतिदिन का किराया 25 लाख रुपये है. वहीं भूतल के मीटिंग रूम का किराया 1.30 लाख रुपये तय किया गया है.


यहां नहीं कर सकते शादी-जन्मदिन के समारोह
आइटीपीओ अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यहां शादी-समारोह या जन्मदिन समारोह के कार्यक्रम नहीं किए जा सकते हैं. जिस तरह के कार्यक्रम विज्ञान भवन में होते हैं, उसी तरह या उससे बड़े-बड़े कार्यक्रम यहां किए जा सकेंगे. आइटीपीओ के अधिकारियों ने यह भी बताया कि जी 20 के चलते भारत मंडपम की अहमियत और इसकी लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गई है. इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय अपने आयोजनों के लिए इसकी बुकिंग कराना चाह रहे हैं.

कन्वेंशन सेंटर को बुक कराने में इतना लगेगा किराया.

  • भूतल पर बना मीटिंग रूम– 1.30 लाख रुपये
  • पीएम रूम (प्रीमियम कॉम्प्लेक्स)– तीन लाख रुपये
  • पहली मंजिल पर बना सम्मेलन कक्ष– 12 लाख रुपये
  • मल्टी- फंक्शनल हाल– 25 लाख रुपये
  • प्लेनरी हाल– 15 लाख रुपये

Share:

दीपक मद्दे ने मौसा को भी फंसाया, कुर्की से बचने के लिए प्रापर्टी नाम कर दी , अग्रिम जमानत निरस्त

Thu Oct 12 , 2023
इंदौर।  मनी लांड्रिंग एक्ट (Money Laundering Act)  में घिरे आरोपी भूमाफिया दिलीप सिसौदिया (land surveyor Dilip Sisodia) ने अपने मौसा को भी ईडी के जाल में फंसा दिया। मौसा ने मद्दे की पत्नी समता से मकान खरीदा था और इस मामले में लेन-देन को लेकर मौसा अशोक पिपाड़ा निवासी न्यू रोड, रतलाम पर भी ईडी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved