img-fluid

इंदौर से नासिक होकर जा सकेंगे नार्थ गोवा

April 05, 2024

  • इंडिगो ने नार्थ गोवा के मोपा एयरपोर्ट के लिए दिया उड़ानों का कनेक्शन

इंदौर। इंदौर से गोवा जाने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। इंडिगो एयर लाइंस ने इंदौर से नासिक होते हुए गोवा जाने के लिए पहली बार कनेक्टिंग उड़ानों की बुकिंग शुरू की है। खास बात यह भी है कि यह उड़ान पहली बार यात्रियों को नार्थ गोवा में बने नए एयरपोर्ट पर उतारेगी।

इंदौर से नासिक होते हुए गोवा जाने के लिए यात्रियों को ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा और नासिक में सिर्फ 1.20 घंटे के इंतजार के बाद गोवा की फ्लाइट मिल जाएगी, जिससे यात्री 4 घंटे 20 मिनट में गोवा पहुंच सकेंगे। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि साउथ गोवा में पहले से मौजूद एयरपोर्ट पर काफी ज्यादा लोड होने के चलते एयरपोर्ट अथोरिटी ने नार्थ गोवा में नया एयरपोर्ट तैयार किया है और जनवरी 2023 से ही इसे शुरू किया है। गोवा में घूमने-फिरने से शौकीनों के लिए नार्थ गोवा ही प्रमुख क्षेत्र भी है। इस तरह से पर्यटकों के लिए यह ज्यादा सुविधाजनक भी कहा जा रहा है। कंपनी ने इसकी बुकिंग ओपन कर दी है।


यह होगा शेड्यूल
इंडिगो के स्टेट सेल्स हेड विक्रांत देशमुख ने बताया कि इंदौर से नासिक लिए सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार उड़ान का संचालन किया जाता है। यह फ्लाइट (6ई-7108/09) सुबह 9.30 बजे इंदौर से रवाना होकर 10.45 बजे नासिक पहुंचती है। गोवा जाने वाले यात्रियों को इस फ्लाइट से गोवा पहुंचने के 1 घंटे 20 मिनट बाद 12.05 बजे गोवा के लिए फ्लाइट मिलेगी, जो दोपहर 1.50 बजे नार्थ गोवा के एयरपोर्ट पहुंचेगी। कंपनी ने इसका शुरुआती
किराया 6500 रुपए रखा है।

Share:

दशा माता की पूजा का सामान लेने जा रही बच्ची की हादसे का शिकार

Fri Apr 5 , 2024
इंदौर। चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर दशा माता की पूजा का सामान लेने जा रही एक बच्ची की हादसे में मौत हो गई। कालीबिल्लौद देपालपुर की रहने वाली 14 साल की गुडिय़ा पिता दिनेश के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है। बताया जा रहा है कि कल वह चाचा दिलीप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved