नई दिल्ली । आप नेता मनीष सिसोदिया (AAP leader Manish Sisodia) ने कहा कि आप जेल के दरवाजे बंद कर सकते हैं (You can close the Doors of Jail), लेकिन जनता के दिलों के दरवाजे बंद नहीं कर सकते हैं (But cannot close the Doors of People’s Hearts) ।
आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी मुख्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “…अरविंद केजरीवाल का नाम आज पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया है। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद एक राज्य में एक उदाहरण नहीं दे पाई… इसी छवि को बिगाड़ने के लिए ये सारे षडयंत्र रचे जा रहे हैं… जनता के दिलों के दरवाजे खुले हुए हैं।
मनीष सिसोदिया ने कहा, “…इन आंसुओं ने ही मुझे ताकत दी है… मुझे उम्मीद थी कि 7-8 महीने में न्याय मिल जाएगा, लेकिन कोई बात नहीं 17 महीने लग गए । 17 महीने लग गए, लेकिन जीत ईमानदारी और सच्चाई की हुई है… भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं है । उन्होंने(भाजपा) बहुत कोशिशें की… उन्होंने सोचा अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डालेंगे तो हम सड़ जाएंगे।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा, “नेताओं को जेल में रखा जा रहा है। दुनिया भर में आतंकवादियों और माफियाओं पर जो क़ानून लगाए जाते हैं, वे यहां नेताओं पर लगाए जा रहे हैं। उन्हें लंबे समय तक के लिए जेल में रखा जा रहा है। यह पूरी तरह से तानाशाही है।” उन्होंने कहा कि इस “तानाशाही” की वजह से देश की आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके शिक्षा और स्वास्थ्य पर खतरा पैदा हो रहा है। लेकिन, केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।
सिसोदिया ने कहा, “हम सभी विपक्षी दलों को इसके लिए एकजुट होना होगा। सभी विपक्षियों को एकजुट होकर सोचना होगा कि आज उसका नेता जेल में है, तो कल हमारा भी होगा। लिहाजा हम सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा। मैंने कल (शुक्रवार को) भी यह बात कही थी और आज भी यह बात दोहराता हूं कि देश ने विपक्ष को एक ताकत दी है। अगर आज पूरा देश एकजुट हो जाएगा, तो मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 24 घंटे के अंदर जेल से बाहर आ जाएंगे।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved