img-fluid

Amazon से आधी कीमत में खरीद सकते हैं नया स्मार्टफोन! Fab Phones Fest में मिल रहा जबरदस्त डिस्कांट

April 13, 2022

नई दिल्ली। अमेजान इंडिया (Amazon India) पर अभी फेब फोन फेस्ट (Fab Phones Fest) सेल चल रही है. इसमें नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये सेल 14 अप्रैल तक चलेगी. इसमें कस्टमर्स 40 परसेंट तक डिस्काउंट टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर ले सकते हैं.

Amazon Fab Phones Fest सेल बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. SBI Credit Cards यूज करने वाले कस्मटर्स को 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा कस्टमर्स एक्सचेंज डील्स और 12 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है।


Prime Members 20,000 रुपये की बचत Advantage Just for Prime के साथ कर सकते हैं. इसमें 6 महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंच और 3 महीने का एडिशनल No Cost EMI HDFC Bank डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के साथ दिया जा रहा है.

Amazon Fab Phones Fest सेल में मिलने वाली डील के बारे में बात करें तो OnePlus Nord CE 2 5G को आप केवल 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं. इसके अलावा OnePlus Nord 2 5G को बैंक ऑफर के साथ 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

OnePlus के दूसरे स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में OnePlus 9 5G को बैंक ऑफर के साथ केवल 35,599 में खरीदा जा सकता है. अगर आप अपने के लिए एक अफोर्डेोबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Samsung Galaxy M12 को इस सेल में 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S20 FE 5G को इस सेल में 36,990 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. Tecno के भी स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. Tecno Spark 8 Pro को इस सेल में 9,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है।

Tecno Pop 5 LTE को इस सेल में SBI Bank क्रेडिट कार्ड के साथ 6,599 रुपये में खरीद सकते हैं. Tecno Spark 8T को 9,299 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. Xiaomi 11 Lite NE 5G को SBI Bank क्रेोडिट कार्ड के साथ 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Share:

मकान बिकवाने के लिए वर्ग विशेष के लोगों ने गिरवाई थी दीवार, विधायक ने खुद बनवाई

Wed Apr 13 , 2022
इंदौर में खरगोन जैसे हालात बनने के पहले ही पुलिस को सक्रिय कर आरोपियों को जेल भिजवाया इंदौर। कुछ दिनों पहले तीन नंबर विधानसभा के मेवाती मोहल्ला (Mewati Mohalla) में दो पक्षों का विवाद (controversy) तूल पकड़ता, उसके पहले ही संघ से जुड़े लोग और क्षेत्रीय विधायक सक्रिय हुए और मामले को संज्ञान में लेते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved