डेस्क: OnePlus 10 Pro एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और कई अच्छे फीचर्स और दमदार हार्डवेयर के साथ आता है. साथ ही इसमें स्वीडन कंपनी Hasselblad के लेंस का इस्तेमाल किया गया है. अमेजन पर यह Smartphone 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को 61999 रुपये में लिस्टेड किया गया है, लेकिन आज हम एक ऐसी डील के बारे में बताने जा रहे हैं जो इसे खरीदना आसान बनाता है. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ हर एक महीने में 3000 रुपये से कम का खर्चा करना होगा. आइए इस डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
OnePlus 10 Pro को अमेजन पर लिस्टेड किया है, जहां उसकी आसान किस्तों के बारे में भी जानकारी दी गई है. लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर एक महीने की किस्त 2,977 रुपये की होगी, जो दो साल तक चलेगी. इस दौरान यूजर्स को 14 प्रतिशत की दर से कुल 9,443 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद यूजर्स को 61999 रुपये का फोन 71,442 रुपये का पड़ेगा. आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं.
OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन
OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है.
OnePlus 10 Pro की रैम और प्रोसेसर
OnePlus 10 Pro को 61999 रुपये में 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. साथ ही इसमें Snapdragon 8 Gen 1 का इस्तेमाल किया गया है, जो क्वालकॉम का फ्लैगशिप सीरीज का प्रोसेसर है.
OnePlus 10 Pro की बैटरी और फास्ट चार्जर
OnePlus 10 Pro में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 80W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. ऐसे में यह फोन जल्दी चार्ज हो जाता है और फोन को भी अच्छा बैटरी बैकअप मिलती है.
OnePlus 10 Pro का कैमरा सेटअप
OnePlus 10 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो Sony IMX 789 सेंसर के साथ आता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है. तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved