• img-fluid

    सिर्फ एक मोबाइल नंबर से मंगा सकते हैं पूरे परिवार का आधार PVC कार्ड, आसान तरीके से ऐसे कर सकते हैं आवेदन

  • February 17, 2022

    नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा है कि आधार कार्ड का प्रिंट लेकर खुले बाजार से प्लास्टिक कार्ड बनवाते हैं तो वह नहीं चलेगा और वैलिड नहीं होगा. इसलिए आधार पीवीसी कार्ड (AADHAR PVC Card) सुविधा शुरू की गई है. इसके जरिये आप शुल्क जमा करके पीवीसी कार्ड का प्रिंट ले सकते हैं.

    सरकारी एजेंसी ने कहा है कि खुले बाजार से आधार का प्लास्टिक कार्ड बनवाने से बचें. इस तरह के कार्ड से कोई भी आपकी बायोमेट्रिक सुरक्षा से खिलवाड़ कर सकता है. इससे बचने के लिए आधार बनवाने के बाद आप यूआईडीएआई के ऑफिशियल वेबसाइट से आधार पीवीसी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. खास बात है कि आप एक ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पूरे परिवार का आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.

    देने होंगे 50 रुपये
    यूआईडीएआई के मुताबिक, एक पीवीसी कार्ड के लिए आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके लिए आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. यह ऑर्डर के कुछ दिनों में आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा. यूआईडीएआई ने ट्वीट में कहा, आपके आधार में जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो, आप किसी भी मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए कोई एक व्यक्ति भी अपने पूरे परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकता है.


    ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर

    • सबसे पहले UIDAI की लिंक myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर जाएं.
    • यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें.
    • इसके बाद कैप्चा कोड डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करें.
    • OTP डालने के बाद चेक बॉक्स बटन पर क्लिक करें. यह टर्म्स एंड कंडीशन के लिए होता है.
    • Submit बटन पर क्लिक करने के बाद OTP वेरिफिकेशन पूरा करें.
    • अब आधार की डिटेल का प्रीव्यू देखें. यह आपके कंप्यूटर मॉनिटर पर दिखेगा.
    • इसके बाद Make Payment पर क्लिक करें.

    इन तरीकों से कर सकते हैं भुगतान
    मेक पेमेंट पर क्लिक करने के बाद आप पेमेंट गेटवे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. वहां आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग और यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद डिजिटल हस्ताक्षर वाली रसीद मिलेगी. इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. आपको एसएमएस से सर्विस रिक्वेस्ट नंबर भी मिलेगा.

    Share:

    केतन का खुलासा आरकेडीएफ के शीर्ष नेत्रत्व के कहने पर बनाता था फर्जी डिग्री

    Thu Feb 17 , 2022
    मेरे हिस्से में आती थी हर फर्जी डिग्री की कुल दस प्रतिशत रकम हैदराबाद पुलिस कर सकती है भोपाल से और भी गिरफ्तारी भोपाल। हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई में धरे गए भोपाल के आरकेडीएफ कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर केतन सिंह ने बड़े खुलासे किए हैं। सूत्रों की माने तो आरोपी ने स्वयं को गिरोह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved