img-fluid

घर बैठे सिम कार्ड के लिए कर सकते हैं अप्लाई, इस तरह से वैरिफिकेशन भी हो जाएगा

October 07, 2021

नई दिल्ली। आजकल नया सिम कार्ड (new sim card) लेना थोड़ा मुश्किल और थोड़ा आसान हो गया है। मुश्किल इसलिए कि पहले लोग किसी की भी आईडी (ID) से आसानी से नया सिम कार्ड ले लेते थे, लेकिन अब यह काफी मुश्किल हो गया है और आसान इसलिए कि अब आप घर बैठे ही नए सिम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और महज कुछ दिनों में ही सिम कार्ड आपके घर भी पहुंच जाएगा।

इतना ही नहीं, आपके नए मोबाइल कनेक्शन (mobile connection) का वैरिफिकेशन (verification) भी घर बैठे ही हो जाएगा। दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) की तरफ से हाल ही में इससे संबंधित एक आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक, ग्राहकों को नया मोबाइल कनेक्शन एक ऐप/पोर्टल (app/portal) आधारित प्रोसेस के जरिये दिया जाएगा। इसमें लोग घर बैठे सिम कार्ड लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं और यूआईडीएआई (UIDAI) आधारित वैरिफिकेशन के जरिये घर पर ही सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।


फिलहाल नया सिम कार्ड लेने या प्रीपेड कनेक्शन को पोस्टपेड या पोस्टपेड को प्रीपेड में बदलने के लिए लोगों को केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसमें पहचान पत्र आदि के मूल दस्तावेजों के साथ दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी से संबंधित दुकान पर जाना पड़ता है, लेकिन अब आप खुद से ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करके कर सकते हैं। इसे सेल्फ केवाईसी कहा जाता है।

सेल्फ केवाईसी के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में सिम प्रोवाइडर की ऐप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी और उसके बाद अपने फोन से रजिस्टर करना होगा और साथ ही एक अल्टर्नेट यानी वैकल्पिक मोबाइल नंबर भी देना होगा। इसके बाद उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसकी मदद से आपको लॉगिन करना होगा और सेल्फ केवाईसी को ऑप्शन चुनना होगा। अब आप उसमें मांगी गई जानकारी दर्ज कर प्रक्रिया को पूरा सकते हैं।

नए नियमों के मुताबिक, नया मोबाइल कनेक्शन लेने या अपने प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड में या पोस्टपेड को प्रीपेड में चेंज कराने के लिए यूआईडीएआई की आधार आधारित ई-केवाईसी के माध्यम से वैरिफिकेशन की प्रक्रिया के लिए आपको एक रुपये का भुगतान करना होगा।

Share:

Acer ने लॉन्‍च किया अपना नया Nitro 5 गेमिंग लैपटॉप, आप भी जान लें फीचर्स में क्‍या है खास

Thu Oct 7 , 2021
नई दिल्ली। आप भी दमदार गेमिंग लैपटॉप खरीदनें का सोच रहें तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है । इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Acer ने Nitro 5 सीरीज के तहत एक नया गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है। नया Acer Nitro 5 17.3-इंच, 1080p डिस्प्ले, 144Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ आता है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved