img-fluid

आप भी इन टिप्स से बढ़ा सकते हैं अपनी कार का माइलेज

January 31, 2021


नई दिल्ली । इस समय देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है. ऐसे में आपके लिए कार अफोर्ड करना काफी मुश्किल हो रहा है. क्योंकि देश में बिकने वाली ज्यादातर पेट्रोल कार अधिकतम 20 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से ही माइलेज देती है. ऐसे में यदि आप परेशान है तो हम आपके लिए परेशानी का हल लेकर आए है. हम आपको अपनी कार का मालेज बढ़ाने के लिए यहां कुछ टिप्स बताने जा रहे है. यदि आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो 100 प्रतिशत आपकी कार का मालेज पहले की अपेक्षा बेहतर होगा.



कार सर्विस समय पर कराएं- आप हमेशा ही अपनी कार की सर्विस को डिले करते है. तो हम आपको बता दें कार की सर्विस जितनी डिले होती जाती है उसका मालेज उतना ही ज्यादा घटता जाता है. ऐसे में यदि आप अपनी कार के मालेज को बेहतर रखना चाहते है. तो निश्चित समय पर अपनी कार की सर्विस जरूर कराएं.

सभी टायर में हवा का प्रेशर ठीक रखें- यदि आप के कार के टायरों में हवा का प्रेशन कम रहता है. तो आपकी कार के इंजन का ज्यादा पावर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आपकी कार का इंजन ज्यादा फ़्यूल यूज करता है और आपकी कार का मालेज औसतन घट जाता है. ऐसे में यदि आप अपनी कार के मालेज को औसत से बेहतर रखना चाहते हैं. तो आपको कार के चारों टायर में हवा का प्रेशन ठीक रखना चाहिए.

कार की स्पीड रोड़ के हिसाब से मेंटेन करें- आज जब भी लंबी यात्रा पर जा रहे है तो अपनी कार की स्पीड रोड़ के हिसाब से मेंटेन करें. क्योंकि यदि आप नार्मल रोड़ पर तेज रफ्तार से कार चलाएंगे तो ट्रैफिक की वजह से आपको बार-बार ब्रेक का यूज करना पड़ेगा. जिसका सीधा असर कार के माइलेज पर पड़ता है और कार औसत मालेज से नीचे प्रफोर्म करती है.

कार का एयर फिल्टर साफ रखें- अगर कार का एयर फिल्टर गंदा है, तो इसका सीधा असर कार की इंजन पर पड़ता है. इसका नतीजा यह होता है कि कार का इंजन तेजी से इंधन की खपत करने लगता है, जिससे कार की माइलेज घट जाती है. दरअसल इंजन के एयर फिल्टर में गंदगी, धूल या मिट्टी के कण आकर चिपत जाते हैं. इसके कारण यह जाम हो जाता है. इसलिए कार के एयर फिल्टर को हर छोटे अंतराल पर चेक कराते रहना चाहिए.

Share:

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.60 करोड़ के पार

Sun Jan 31 , 2021
वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.60 करोड़ से पार हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और इससे अब तक 4.38 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved