डेस्क: आईपीएल में एमएस धोनी की एक झलक देखने के लिए मैदान में हजारों फैंस पहुंचते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जब वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरते हैं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. लेकिन एमएस धोनी का बैटिंग ऑर्डर पिछले कुछ सीजन से सवालों के घेरे में है. दरअसल, वह काफी नीचे बल्लेबाजी करने उतरते हैं और आखिरी के ओवरों में ही क्रीज पर आते हैं. आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. फैंस के अलावा कई पूर्व क्रिकेटर ने भी इस पर सवाल उठाए, जिसमें भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं.
आरसीबी के खिलाफ 197 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एमएस धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. चौंकाने वाली बात ये रही कि आर अश्विन को उनसे पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. उस समय जरूरी रन रेट 15 के आसपास था और टीम को तेज गति से रन बनाने की जरूरत थी. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर बुरी तरह भड़क गए. सभी का मानना था कि धोनी को जल्दी बल्लेबाजी पर आना था. ऐसे में जब क्रिकबज के एक शो में वीरेंद्र सहवाग से धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने तंज कसते हुए जवाब दिया.
वीरेंद्र सहवाग ने धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर कहा, ‘धोनी जल्दी आ गए ना… जब वो आए तो 16 ओवर हो गए थे. आमतौर पर वह 19वें या 20वें ओवर में आते हैं. इस बार वह जल्दी आ गए. या तो वह जल्दी आ गए या फिर इनके बल्लेबाजों ने जल्दी विकेट गंवा दिए.’ वीरेंद्र सहवाग का ये बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved