• img-fluid

    ‘आपको हेलमेट की पड़ी है…मेरे बाल झड़ रहे है और अब तक शादी भी नहीं हुई…’

  • April 18, 2023

    • इंदौर में हेलमेट को लेकर यातायात पुलिस के रोको-टोको अभियान में सामने आ रहे मजेदार कारण

    इंदौर। पिछले मंगलवार से इंदौर यातायात पुलिस ने हेलमेट को लेकर रोको-टोको अभियान चलाया है। पिछले मंगलवार को यह वैशाली नगर में चलाया गया था। आज सुबह 9 बजे से गोयल नगर के हर रास्ते पर यातायात प्रबंधन पुलिस की 12 टीमें तैनात है और बिना हेलमेट लगाए घर से निकलने वाले दो पहिया वाहन चालकों को घर लौटा रही है। इस अभियान के दौरान यातायात प्रबंधन पुलिस की टीमों के सामने मजेदार से कारण सामने आ रहे हैं। लोग हेलमेट लगाने को लेकर कई तरह के कारण यातायात पुलिस को गिना रहे हैं।

    कार्रवाई के दौरान क्यूआरटी 31 को एक ऐसा ही मजेदार कारण जब एक युवक ने बताया, तो टीम हंसी रोक नहीं पाई। युवक को टीम ने रोका, तो युवक ने कहा कि “आपको हेलमेट की पड़ी है। मेरे बाल झड़ रहे हैं और ऊपर से अभी तक मेरी शादी भी नहीं हुई है।” यातायात पुलिस उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि बाल नहीं रहेंगे, तो कोई बात नहीं लेकिन अगर आपका सिर सुरक्षित रहेगा, तभी आप शादी कर पाओगे। उन्होंने शुभकामनाओं के साथ युवक को घर लौटाया और कहा कि आप हेलमेट लगाकर ही घर से निकले।


    इसके अलावा कई लोगों ने यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई से बचने के लिए अपने दोपहिया वाहन की डिक्की में हेलमेट रखा था, लेकिन लगा नहीं रहे थे, तो कई अपनी बाइक के साइड में हेलमेट टांगे हुए थे। यातायात पुलिस के सामने कई लोगों ने हेलमेट लगाने पर साफ आवाज नहीं सुनाई देने और सर दर्द के साथ ही, गर्दन दर्द होने की शिकायत भी की, लेकिन उन्हें लौटा दिया गया।

    Share:

    लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर हुए प्रदर्शन के तार ISI से जुड़े, NIA करेगी मामले की जांच

    Tue Apr 18 , 2023
    लंदन (London) । ब्रिटेन (Britain) की राजधानी लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ( Indian High Commission) के सामने कई संदिग्ध लोगों के प्रदर्शन के मामले में पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और खालिस्तानी समर्थकों से जुड़ी साजिश के इनपुट्स मिले हैं. इसे देखते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने इस मामले में दिल्ली पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved