• img-fluid

    ‘यहां के नटवरलाल तुम हो’, अधिवक्‍ता ने हाईकोर्ट से की धोखाधड़ी तो जमकर लगी फटकार

  • April 22, 2024

    ग्वालियर।  मध्यप्रदेश (MP) हाईकोर्ट (High Court) की युगलपीठ में आज एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई। यहां एक अधिवक्ता (advocate) द्वारा जमानत याचिकाओं में फर्जी लोगों के हलफनामे (affidavit) दायर किए जा रहे हैं। दरअसल, अधिवक्ता अशोक जैन पर ये आरोप लगे हैं। उन्होंने गलत तरीके से चेंज ऑफ काउंसिल (Change of Council) का आवेदन करने और जमानत याचिकाओं में फर्जी लोगों के हलफनामे लगाए।


    जस्टिस आर्या ने जताई नाराजगी
    शासकीय अधिवक्ता अजय निरंकारी ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने जस्टिस आर्या को इस गड़बड़ी के बारे में बताया तो जस्टिस ने अशोक जैन की जमकर फटकार लगाई। न्यायिक प्रणाली को शर्मसार करने वाली इस घटना पर गुस्साए जस्टिस आर्या ने कहा कि ‘एक वो नटवरलाल हुआ करता था, यहां के नटवरलाल तुम हो।

    तुम अधिवक्ताओं पर कलंक हो…
    जस्टिस आर्या ने कहा कि अधिवक्ता होकर ऐसी हरकत करते हो आपको शर्म नहीं आती है? ऐसी हरकत पर तो चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए। हाईकोर्ट ने अधिवक्ता जैन को लताड़ते हुए यह भी कहा कि ‘तुम्हें पैसे का कितना लालच है जिसने तुम्हें अंधा कर दिया है। तुम अधिवक्ताओं पर कलंक हो’।

    जज की फटकार के बीच अधिवक्‍ता अपनी सफाई देता रहा लेकिन फिर भी हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ आदेश दे दिए। हाईकोर्ट के उनके प्रत्येक हलफनामें को वैरीफाई करने के लिए आदेश दिया है, साथ ही यह भी कहा है कि अगर किसी क्रिमिनल अपील में यह हलफनामा दायर करते हैं तो उनको संबंधित थाने में जाकर हलफनामे में बताए व्यक्ति का वेरिफिकेशन करवाना होगा। इस पर अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश शुक्ला ने भी आगामी सुनवाईयों में हलफनामा दायर करने वाले हर व्यक्ति का थाने में वैरिफाई करवाए जाने की बात कही।

    जेल में जाकर वकालतनामे पर करवाते थे हस्ताक्षर
    सुनवाई के दौरान अधिवक्ता जैन पर कोर्ट में मौजूद अन्य अधिवक्ताओं ने कई आरोप लगाए। अधिवक्ताओं ने कहा कि यह आए दिन जेल जाकर कैदियों से मिलते हैं और उन्हें फुसलाकर वकालतनामे पर हस्ताक्षर करवा लाते हैं। उसके बाद दूसरे दिन हाईकोर्ट में आकर चेंज ऑफ काउंसिल का आवेदन दर्ज कर देते हैं जिसके लिए वह संबंधित वकील से एनओसी भी नहीं लेते हैं। हाल ही में पैरोल पर आए एक अपराधी के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया था।

    Share:

    IPL 2024: विराट कोहली ने 7 गेंद की पारी में ही रचा इतिहास, रोहित शर्मा के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

    Mon Apr 22 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) में विराट कोहली (Virat Kohli) पहले से ही कई रिकॉर्ड (Many records) अपने नाम कर चुके हैं। अब उन्होंने एक और रिकॉर्ड (Another record) अपने शानदार करियर में शामिल कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved